comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलWWE: RK-Bro की दहाड़ से कांप गए सैमी, रिडल की ये कुदकी देख बंदरों को भी आ गई शर्म -Video

WWE: RK-Bro की दहाड़ से कांप गए सैमी, रिडल की ये कुदकी देख बंदरों को भी आ गई शर्म -Video

Published Date:

WWE: इस हफ्ते के Smackdown एपिसोड की शुरुआत आरके-ब्रो (RK-Bro) के सेगमेंट से हुई. इस दौरान रैंडी ऑर्टन (Randy orton) और रिडल ने रिंग आकर टैग टीम यूनिफिकेशन चैंपियनशिप मैच करवाने के लिए कहा और रैंडी ने इस मैच के लिए रिंग में रोमन रैंस और द उसोस को बुलाया लेकिन वो रिंग में नहीं आए.

जिसके बाद वहां सैमी जेन (Sami Zayn) ने आकर कहा कि कोई भी ये यूनिफिकेशन मैच नहीं चाहता है और तुम आरके-ब्रो को वापस रॉ में चले जाना चाहिए.जिस पर रैंडी ने सैमी को रिडल ( Riddle ) से लड़ने का ऑफर दिया और एडम पीयर्स ने इस मैच को ऑफिशियल किया.

इस मैच के शुरू होते ही रिडल सैमी जेन पर हावी दिखे जल्द ही सैमी ने शानदार वापसी कर रिडल पर लगातार जोरदार अटैक किया. लेकिन जैसे ही सैमी का फोकस भटका वैसे ही रिडल ने सैमी पर रोप्स से डीडीटी लगाते हुए दोबार शानदार वापसी कर ली.

सैमी ने इस मैच के दौरान एक समय ऐसा ला दिया जब रि़डल रिंग के बाहर हो गए थे. उस वक्त मानों वहां मौजूद दर्शक हक्का बक्का रह गए थे कि रिडल की ये हालत कैसे हो सकती है.

उस वक्त सैमी जीत के करीब थे लेकिन तभी अचानक रिडल ने रिंग में आकर सैमी को ब्रो डेरेक लगाते हुए पिन कर दिया और मैच जीत लिया. जिसके बाद रैंडी ऑर्टन उन्हें खूशी से गले लगाते हुए दिखे.

ये भी पढ़ें : बाप रे बाप, क्या कोई इस तरह मुंह को जमीन में धर मारता है कि फेविकॉल की जैसे चिपक जाए – Video

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Vastu tips for home: शनिवार के दिन इस तरह से करें मोर पंख का प्रयोग, दूर होगा हर कष्ट

Vastu tips for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का हमारे...