WWE: इस हफ्ते के Smackdown एपिसोड की शुरुआत आरके-ब्रो (RK-Bro) के सेगमेंट से हुई. इस दौरान रैंडी ऑर्टन (Randy orton) और रिडल ने रिंग आकर टैग टीम यूनिफिकेशन चैंपियनशिप मैच करवाने के लिए कहा और रैंडी ने इस मैच के लिए रिंग में रोमन रैंस और द उसोस को बुलाया लेकिन वो रिंग में नहीं आए.
जिसके बाद वहां सैमी जेन (Sami Zayn) ने आकर कहा कि कोई भी ये यूनिफिकेशन मैच नहीं चाहता है और तुम आरके-ब्रो को वापस रॉ में चले जाना चाहिए.जिस पर रैंडी ने सैमी को रिडल ( Riddle ) से लड़ने का ऑफर दिया और एडम पीयर्स ने इस मैच को ऑफिशियल किया.
इस मैच के शुरू होते ही रिडल सैमी जेन पर हावी दिखे जल्द ही सैमी ने शानदार वापसी कर रिडल पर लगातार जोरदार अटैक किया. लेकिन जैसे ही सैमी का फोकस भटका वैसे ही रिडल ने सैमी पर रोप्स से डीडीटी लगाते हुए दोबार शानदार वापसी कर ली.
सैमी ने इस मैच के दौरान एक समय ऐसा ला दिया जब रि़डल रिंग के बाहर हो गए थे. उस वक्त मानों वहां मौजूद दर्शक हक्का बक्का रह गए थे कि रिडल की ये हालत कैसे हो सकती है.
उस वक्त सैमी जीत के करीब थे लेकिन तभी अचानक रिडल ने रिंग में आकर सैमी को ब्रो डेरेक लगाते हुए पिन कर दिया और मैच जीत लिया. जिसके बाद रैंडी ऑर्टन उन्हें खूशी से गले लगाते हुए दिखे.
ये भी पढ़ें : बाप रे बाप, क्या कोई इस तरह मुंह को जमीन में धर मारता है कि फेविकॉल की जैसे चिपक जाए – Video