WWE: साशा बैंक्स और नाओमी की जोड़ी का नताल्या और शायना बॉस्जलर के साथ होगा घमासान, खबर सुन फैंस में खुशी की लहर
WWE: फीमेल सुपरस्टार साशा बैंक्स और नाओमी (Sasha Banks and Naomi) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. साशा बैंक्स और नाओमी दो हफ्ते बाद फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) में नताल्या और शायना बॉस्जलर (Natalya and Shayna Baszler) अपनी टैग-टीम चैंपियनशिप को खिलाफ डिफेंड करेंगीं.
डब्ल्यूडब्ल्यूई की ओर से विमेंस टैग-टीम टाइटल्स मैच को लेकर ऑफिशियल घोषण की गई है. इन दोनों जोडिंयो के बीच विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप मैच स्मैकडाउन नाइट के दौरान बुक किया गया है. इस दौरान एक मैच में शायना बॉस्जलर ने नाओमी का मुकाबला किया था.
इस मैच में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा और मैच के बाद नताल्या ने नाओमी और साशा बैक्स पर जबरदस्त अटैक कर दिया. इस अटैक में बॉस्जलर भी नताल्या के साथ मिल गईं. इस दौरान रिंग में खूब घमासान देखने को मिला.
डब्ल्यूडब्ल्यूई ने रेसलमेनिया बैकलैश के फॉलआउट एडिशन के लिए अभी तक केवल साशा बैंक्स और नाओमी बनाम नताल्या और शायना बॉस्जलर के विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप मैच के होने का ही ऐलान किया है. डब्ल्यूडब्ल्यूई की ओर से जल्द ही आने वाले हफ्ते में होने वाले अन्य मैचों की घोषण भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, PBKS Vs SRH: हैदराबाद और पंजाब के हेड-टू-हेड में अब तक किसने मारी है बाजी, देखें ये चौंका देने वाले आंकड़े