comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलWWE: इस रेसलर ने John Cena की वापसी को लेकर दिए संकेत, फैंस के बीच दौड़ी खुशी की लहर

WWE: इस रेसलर ने John Cena की वापसी को लेकर दिए संकेत, फैंस के बीच दौड़ी खुशी की लहर

Published Date:

WWE के 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena)  जो कि लाखों -करोड़ों दिलों की धड़कन कहे जाते हैं. जॉन सीना के हॉलीवुड चले जाने के बाद से उनके फैंस उनको WWE रिंग में देखने को बेताब हैं. अब उनको लेकर जॉर्जिया में जन्मे रेसलर थ्योरी ने इस समर सीजन के दौरान दिग्गज रेसलर के एक मैच में वापसी करने को लेकर संंकते दिए हैं.

 आपको बता दें कि थ्योरी ने कहा है कि जॉन सीना जल्द ही WWE में वापस आ सकते हैं. ऑस्टिन थ्योरी ने न्यूयॉर्क पोस्ट के साथ बातचीत करते हुए जॉन सीना को अपना आइडल बताया और उनकी रिंग में जल्द वापसी की बात कही.

इससे पहले24 साल के डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार थ्योरी (Theory) ने खुला चैलेंज दिया है. थ्योरी अपने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ डिफेंड करना चाहते हैं. थ्योरी ने कोरी ग्रेव्स के पोडकास्ट में बात करते कहा कि वह SummerSlam में जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ना चा रहे हैं.

आपको बता दें कि थ्योरी जॉन सीना के बहुत बड़े वाले फैन हैं. वो कई कई बार अपने आइडियल जॉन सीना के खिलाफ रिंग में उतरने की अपनी तमन्ना जग जाहिर कर चुके हैं. जॉन सीन ने कुछ वक्त पहले ही थ्योरी को एक मोटिवेशनल मैसेज लिखते हुए अपने खेल को और बेहतर करने की सलाह दी थी.

थ्योरी ने कहा कि उमैं सोचता हूं कि मेरे और जॉन सीना के साथ लड़ू. मैं वेन्यू के लिए पूरी तरह श्योर नहीं हूं, लेकिन निश्चित तौर पर सोचता हूं कि SummerSlam इसके लिए काफी शानदार जगह होगी. आपको बता दें कि SummerSlam 2022 का आयोजन 30 जुलाई को होना है.

इससे कुछ समय पहले ही जॉन सीना के WWE में वापसी करने के संकेत मिले थे. जॉन सीना ने अपनी वापसी को लेकर एक हिंट दिया है जिसके बाद फैंस को उन्हें रिंग में देखने के लिए काफी बैचेन हो गए हैं.

उन्होंने कुछ दिन पहले ही एडम्स एप्पल के एडम ग्लिन से बात की थी. जहां उनसे पूछा गया कि वह कब डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापस आएंगे. तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि वो जल्द ही वापस आ रहे हैं. इसके बाद से ही फैंस को WWE में उनकी वापसी को लेकर इंतजार है.

WWE

जॉन सीना आखिरी बार रेसलिंग रिंग में पिछले साल अगस्त में हुए समरस्लैम 2021 (SummerSlam 2021) में देखा गया था. जहां उनका मुकबला रोमन रैंस  (Roman Reigns)  से हुआ था. जॉन सीना इस मैच को बुरी तरह से हार गए थे. इसके साथ ही वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा करने में नाकाम साबित हुए थे.

इसके बाद जॉन सीना को कभी भी रेसलिंग रिंग में नहीं देखा गया. उस मैच की हार के बाद वो हॉलिवुड लौट आए फिर उसके बाद रॉ या स्मैकडाउन में कभी वापस नहीं आए. अब उनको लेकर खबर आ रही है कि वो जल्दी ही रिंग में वापसी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : WWE: RK-Bro की दहाड़ से कांप गए सैमी, रिडल की ये कुदकी देख बंदरों को भी आ गई शर्म -Video

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Hyundai Ai3 SUV जल्द देगी भारतीय मार्केट में दस्तक, Bleno और Tata Punch को देगी सीधी टक्कर

Hyundai Ai3: भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता...

Maharashtra CM समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर बदली DP, भारत के महान क्रांतिकारी की लगाई फोटो

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र...

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र का आठवां दिन, मां के किस स्वरूप की होती है पूजा?

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष...