WWE Video: हवा में उड़ते एजे के सुपरपंच से सैथ का हुआ बुरा हाल, वीडियो ने इंटरनेट पर काटा जोरदार बवाल

WWE Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो WWE RAW में हुए एजे स्टाइल्स बनाम सैथ रॉलिन्स (Seth Rollins) मैच का है. ये मैच मनी इन द बैंक इवेंट का क्वालीफाइंग मैच था. जहां सैथ ने एजे पर जीत हासिल करते हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच में अपनी जगह बना ली.
मैच के चालू होते एजे स्टाइल्स ने सैथ रॉलिंस पर अटैक कर उन्हें दो बार पिन करने की कोशिश की लेकिन सैथ ने किकआउट अपना बचाव कर लिया. इसके बाद एजे ने रिंग के बाहर सैथ को बैरिकेड्स पर पटक दिया.
इसके बाद सैथ ने पहले तो एजे को रस्सियों पर पटक दिया और फिर सैथ ने एजे पर एक सुसाइड डाइव लगाई. उसके बाद दोनों रिंग के अंदर आ गए. जिसके बाद एजे ने मैच में वापसी कर ली.
इसके बाद सैथ ने एजे को रोलअप किया और फिर उन्हें एक सुपरकिक लगाते हुए पिन करने की कोशिश की लेकिन एजे ने भी किकआउट कर एक बार फिर से अपना बचाव कर लिया.
मैच के अंतिम क्षणों में एजे और सैथ टॉप टर्नबकल पर चढ़ गए. इसके बाद एजे ने सैथ को स्टाइल क्लैश लगाने की कोशिश की लेकिन सैथ ने एजे को रोलअप कर पिन दिया और जीत हासिल कर ली.
WWE Video
इस वीडियो को WWE के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट भी किए हैं.
ये भी पढ़ें : WWE Video: सुपरमैन पंच लगाकर किया धरती फाड़ कमाल, देखें ये वीडियो जो मचा रहा है धमाल