WWE Video: डीन एम्ब्रोज़ बनाम ड्रू मैकइंटायर के बीच हुए एक मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडीयो में डीन एम्ब्रोज़ (Dean Ambrose) और म ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के बीच लास्ट मैन स्टेंडिंग मैच (Last Man Standing Match) खेला जा रहा है. इस दौरान दोनों एक दूसरे पर लकड़ी और लोहे की रोड के साथ वार करते हुए दिख रहे हैं. जैसे जैस मैच दिलचस्प होता जा रहा है दोनों एक दूसरे पर टेबल अटैक करते हुए नजर आ रहे हैं.
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि पहले डीन एम्ब्रोज़ पर लकड़ी से वार किया जाता है लेकिन जब लकड़ी से कुछ नहीं हो पाता तो उसके बाद स्टील की एक सील्ड को उठाकर उनके सर पर जोरदार तरीके से मारने की कोशिश की जाती है.
इसके बाद भी ड्रू मैकइंटायर यहां नहीं रुकते वह एक चेयर को लेकर रोप के बीच अटका लेते हैं और डीन एम्ब्रोज़ का सर उस पर में मारने की कोशिश करते हैं इसी बीच डीन एम्ब्रोज़ अपने आप को संभालते हैं और ड्रू मैकइंटायरर को उस चेयर पर एक जोरदार किक के साथ गिरा देते हैं.
जिसके बाद वह धराशाई हो जाते हैं वही डीन एम्ब्रोज़ फिर एक टेबल चेयर को रिंग में लाते हैं और रोप पर लगाकर ड्रड्रू मैकइंटायर पर वार करना जाते हैं लेकिन ड्रू मैकइंटायर डीन एम्ब्रोज़ को उसी टेबल में पकड़ कर मार देते हैं और फिर से 10 का काउंटडाउन पढ़े जाने तक उठ नहीं पाते और इसी के साथ ड्रू मैकइंटायर इस मैच को जीत लेते हैं.
इस वीडियो को डब्ल्यूडब्ल्यूई के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है. अब तक इस वीडियो को लगभग 3 मिलियन लोग देख चुके चुके हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है.और लगातार तेजी से वायरल होता जा रहा है.
ये भी पढ़ें : WWE Video: इस Superstar ने लगाई आग, कमरतोड़ डांस से फैंस को किया बावला, आप भी देखें वीडियो