WWE Video: सुपरमैन पंच लगाकर किया धरती फाड़ कमाल, देखें ये वीडियो जो मचा रहा है धमाल
WWE Video: इस हफ्ते के WWE SmackDown का एपिसोड बहुत शानदार रहा. जहां दर्शकों को काफी जानदार मैच देखने को मिले. इस शो एक मैच में ऐसा नाजरा देखने को मिला जिसे देख सभी फैंस हिल गए. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेसलर्स का बहुत बुरा अग्रेसन देखा जा सकता है. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं.
इस मैच में शॉट्जी और रकील रॉड्रिगेज के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला. यह मुकाबला बहुत ही अच्छा रहा. इस मैच में कभी शॉट्जी रकील रॉड्रिगेज तो कभी रकील रॉड्रिगेज शॉट्जी पर जबरदस्त अटैक करते नजर आए. ये मैच फैंस की उम्मीदों के मुताबिक लंबा नहीं चल पाया.
मैच के दौरान आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह उन्होंने रोप पर चढ़कर हवा में उछलते हुए रेसलर की गर्दन पर छलांग लगा दी लेकिन ये दाव उनपर ही भारी पड़ गया. उन्हें पकड़कर पिन कर दिया और इसी के साथ रॉड्रिगेज को बड़ी जीत मिल गई
इस वीडियो को WWE के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, RCB Vs MI: अनुज रावत और विराट कोहली के धमाके में उड़ा मुंबई, MI को मिली लगातार चौथी हार