WWE Video: The Miz की फटी पैंट ने फैंस को हंसी से किया लोट-पोट, देखें ये फनी वीडियो

WWE Video: डब्ल्यूडब्ल्यूई को विश्व भर में खूब पंसद किया जाता है. भारत में पिछले कुछ वर्षों से वर्ल्ड रेस्लिंग इंटरटेनमेंट (world wrestling entertainment) का क्रेज बढ़ा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो हमें हंसी से लोट-पोट कर देते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में The Miz को देखा जा सकता हैं. तो आइए आपको भी इस वीडियो के बारे में बताते हैं.
The Miz को WWE का सबसे इंटरटेनिंग रेसलर्स माना जाता है. उनके वीडियो अक्सर बहुत मजेदार होते हैं. जिनसे फैंस के बीच हमेशा खुशी का माहौल बना देते हैं. इस वीडियो पर फैंस द्वारा अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस वीडियो को हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं. The Miz के कुछ वीडियो इतने फनी होते हैं कि उनको देख कर आप अपने उपर काबू नहीं रख पाते हैं.
The Miz का अब रिंग से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उनके विरोधी ने फाइट के दौरान उनकी पैंट फाड़ दी. जिसके बाद वो अंडरवियर में नजर आए. इस दौरान वहां मौजूद फैंस का रिएक्शन देखते ही बनता है. इस वीडियो पर फैंस द्वारा अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस वीडियो को हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो को WWE के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो वायरल हो चुकी है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.
ये भी पढ़ें : WWE: John Cena के फैंस के लिए आई बड़ी अपडेट, सुन हो जाएंगे खुशी से पागल