WWE Video: हवा में उड़ते रिडल ने स्पलैश लगाकर द उसोस की हालत की पतली, देखें ये फाडू वीडियो

 
WWE Video: हवा में उड़ते रिडल ने स्पलैश लगाकर द उसोस की हालत की पतली, देखें ये फाडू वीडियो

WWE: इस हफ्ते के WWE SmackDown का एपिसोड बहुत शानदार रहा. जहां फ्राइडे नाइट में दर्शकों को काफी जानदार मैच देखने को मिले. इस शो में द उसोस बनान रिडल और शिंसुके नाकामुरा (The Usos vs Riddle and Shinsuke Nakamura) के बीच अनडिस्प्यूटेड टैग-टीम चैंपियनशिप मैच से हुआ. इस मैच में सभी रेसलर्स एक दूसरे से दो-दो हाथ करते हुए नजर आए.

इस मैच में ऐसे कई नाजरे देखने को मिले जिन्हें देख सभी फैंस हिल गए. इस मैच का कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में रेसलर्स का बहुत बुरा अग्रेसन देखा जा सकता है. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/WWE/status/1532902843128086530?s=20&t=bqXomYJ3THv_jeaHnNdY0A

इस शानदार मैच एक समय शिंसुके नाकामुरा स्टील स्टेप्स के पास जिमी उसो पर किक लगाना चाह रहे थे लेकिन जिमी बीच में से हट गए और नाकामुरा बूरी तरह घायल हो गए और मेडिलक स्टाफ उन्हें बैकस्टेज ले गया. जिसके बाद रिडल अकेले पड़ गए और उन्होंने मैच को अकेले ही लड़ा.

https://twitter.com/WWE/status/1532901456860291075?s=20&t=fv9ZpbyeUwgltdFMCjUu9A

रिडल ने जोरदार अटैक करते हुए द उसोस की हालत पतली कर दी. इस मैच के अंतिम समय में जब रिडल टॉप रोप से जिमी उसो को आरकेओ लगाने की कोशिश कर रहे थे तभी रोमन रैंस का थीम सांग बजा जिसके चलते रिडल का ध्यान उस ओर गया और तुरंत जे उसो ने रिडल पर स्पलैश लगा पिन करते हुए जीत हासिल कर ली.

https://twitter.com/WWE/status/1532904671110737921?s=20&t=c2FV2AHWk9hJuTyVMHgiEA

इस वीडियो को WWE के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.

ये भी पढ़ें: WWE: इस टेबल तोड़ परफॉर्मेंस को देख छूट जाएंगे आपके पसीने, हिलाकर रख देगा ये वायरल Video

Tags

Share this story