WWE Videos: Seth के खतरनाक मूव से Riddle की हालत हुई पतली, वीडियो देख फैंस को लगा जबरदस्त शॉक
WWE Videos: स्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) रिंग में तूफान मचाने से ज्यादा अक्सर अपने अतरंगी स्टाइल और अजीबो-गरीब हरकतों के लिए जाने जाते हैं. यहां तक की वो बच्चों को भी कभी-कभी अपनी अभद्र और शर्मनाक हरकतों का शिकार बना लेते हैं. ऐसे में इस हफ्ते भी WWE RAW के एपिसोड में उनकी ऐसी ही हरकतें नजर आईं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
सैथ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेसलर्स के ड्रामे देखे जा सकते हैं. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो आप देख सकते हैं कि ओमोस (Omos) से पूरी तहर पिटने और अपना मैच हारने के बाद रिडल जब रिंग में चोटिल पड़े हुए हैं. तभी वहां सैथ आते हैं और बेहद ही अटपटे ढ़ग से रिडल को फालतू बातें बोलते हैं.
जिसके बाद वो रिडल की जमकर धुनाई भी करते हैं लेकिन जब रिडल अपना बचाव करने के लिए तैयार हो जाते हैं तभी सैथ पिटाई के डर से वहां से भाग जाते हैं.
WWE Videos:
इस वीडियो को WWE के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.
इससे पहले एक मैच में रिडल (Riddle) और (Omos) के बीच एक तगड़ी फाइट देखने को मिली. इस दौरान इन दोनों के घमासान ने तहलका मचा दिया. इन दोनों के बीच हुए मैच में कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिले हैं. जिसके कई नजारे धूम मचा रहे हैं. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस मैच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेसलर्स के ड्रामे देखे जा सकते हैं. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो आप देख सकते हैं कि ओमोस (Omos) रिडल पर जोरदार हमला कर देते हैं. जिसके बाद रिडल भी वापसी करते हुए ओमोस पर पलटवार कर देते हैं. अंत में ओमोस से पूरी तहर पिटने और अपना मैच हारने के बाद रिडल जब रिंग में चोटिल पड़े हुए हैं.
इस वीडियो को WWE के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.
ये भी पढ़ें : WWE: Seth ने Riddle पर किया ऐसा घातक वार कि फैंस की आंख रह गईं फटी की फटी, आप भी देखें वीडियो