WWE Viral Video : Roman Reigns की धमाकेदार कूटाई के बाद, सैथ ने रिडल के साथ किया ये खतरनाक काम, वीडियो देख फैंस के उड़े तोते

 
WWE Viral Video : Roman Reigns की धमाकेदार कूटाई के बाद, सैथ ने रिडल के साथ किया ये खतरनाक काम, वीडियो देख फैंस के उड़े तोते

WWE Viral Video : डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और रिडल  (Riddle) के बीच एक कल तगड़ी दुश्मनी देखने को मिल रही है. सैथ रिडल को मारने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा धूम मचा रहा है. जिसमें रिडल पर सैथ घातक हमला करते हुए नजर आ रहे हैं.

25 जुलाई को हुए रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में रिडल रोमन रैंस और द उसोस से मैच हार गए थे. जब रिडल चोटिल रिंग में पड़े हुए थे तब सैथ का म्यूजिक हिट हुआ और वो रोमन रैंस से मिलते हुए रिंग की ओर आए और रिंडल पर जोरदार तरीके से पिटना शुरू कर दिया. वीडियो में आप सैथ को रिडल को पिटते हुए देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

WWE Viral Video

इससे पहले रोमन रैंस (Roman Reigns) ने द उसोस के साथ मिलकर एक सिक्स मैन टैग-टीम मैच में रिडलऔर द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का सामना करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मैच के अंतिम क्षणों में रिडल ने रोमन रैंस को मीडिल रोप्स से एक डीडीटी भी लगा दी थी लेकिन जैसे ही वह रोमन को आरकेओ लगाने जा रहे थे. तब ही रोमन उन्हें उठाकर फेंक दिया और फिर उन पर एक स्पीयर लगाते हुए उन्हें पिन कर दिया और इस मैच सिक्स मैन टैग-टीम मैच में जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ रिडल पर रोमन की जीत का सिलसिला भी जारी रहा.

WWE Viral Video : Roman Reigns की धमाकेदार कूटाई के बाद, सैथ ने रिडल के साथ किया ये खतरनाक काम, वीडियो देख फैंस के उड़े तोते

इससे पहले भी ओमोस (Omos) और रिडल के बीच हुए एक मैच में जब रिडल ओमस से हार गए और चोटिल होकर जमीन पर पड़े हुए थे तब सैथ ने रिंडल पर जोरदार हमला कर दिया था. सैथ और रिडल अब जानी दुश्मन बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें : WWE: Seth ने Riddle पर किया ऐसा घातक वार कि फैंस की आंख रह गईं फटी की फटी, आप भी देखें वीडियो

Tags

Share this story