WWE Viral Video: चेयर पर सिर रख किया हथौड़े से वार, रैंस ने रिंग में ला दिया भूचाल, आप भी देखें गदर काटता ये वीडियो

WWE Viral Video: WWE सुपरस्टार रोमन रैंस (Roman Reigns) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में रोमन रैंस का एक ऐसा रूप देखने को मिला जिसे देख फैंस उनके दीवाने हो गए. इस वीडियो में रोमन रैंस एक मैच लड़ते हुए देखे जा सकते हैं. जहां उनका विरोधी उनकी हालत पतली करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में ही रैंस फिर उसे ऐसा सबक सिखाते हैं कि उसे अपनी नानी याद आ जाती है.
रोमन रैंस का ये वीडियो (Video) सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में क्रिकेट की पिच पर जोरदार ड्रामा देखा जा सकता है. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर लाइक व कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया है.

यें मैच बहुत ही दमरादर और शानदार था. जिसने भी इस मैच को देखा वो इस सभी सुपरस्टार्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखकर इनका दीवाना हो गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रैंस की पिट-पिट कर अधमरा कर दिया गया है. और उनका सिर चेयर पर रख दिया है. जिसके बाद उनपर हथौड़े से वार किया जाता है.
रैंस का विरोधी जैसे ही उन पर हथोड़ें से वार करता है वैसे ही रैंस उठ जाते हैं और वो वार खाली निकल जाता है. इसके बाद रैंस हवा में जंप लगाते हुए उसे ऐसी लात मारते हैं. जिससे उसकी हालत पतली हो जाती है. रैंस पिर उसकी ऐसे कुटाई करते हैं कि वो रिंग में ही पस्त हो जाता है.
WWE Viral Video
इस वीडियो को इस्टाग्राम पेज wwe_.romanregins पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो वायरल हो चुकी है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.
ये भी पढ़ें : WWE: Seth ने Riddle पर किया ऐसा घातक वार कि फैंस की आंख रह गईं फटी की फटी, आप भी देखें वीडियो