WWE: डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इन भारतीय रेसलर्स को किया है रिलीज, जानें असली वजह
WWE:डब्ल्यूडब्ल्यूई को लेकर किस हद तक दीवानगी है इससे हर कोई वाकिफ है. चाहे बच्चा हो या बुज़ुर्ग रेसलिंग हर भारतीय का शाम का पसंदीदा शो है. भारतीय फैंस WWE के सुपरस्टार्स को पंसद करते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पिछले 2 सालों में WWE किस संकट के दौर से गुजर रहा है, नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं.
WWE पिछले दो साल में बहुत बुरे दौर से गुजरा है. जहां एक ओर व्यूअरशिप में गिरावट होती रही तो वहीं दूसरी ओर एरीना में लाइव क्राउड नहीं दिखा. इस के अलावा बजट में कटौती के कारण WWE पिछले दो साल के अंदर 40 से ज्यादा रेसलर्स को रिलीज़ कर चुका है.
इन 40 नामों में ब्रे वायट (Bray Wyatt), ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) जैसे बड़े दिग्गजों के नाम शामिल हैं. इस के साथ ही रिलीज किए गए रेसलर्स में कुछ भारतीय या भारतीय मूल के रेसलर्स भी शामिल हैं.
रिलीज किए गए भारतीय रेसलर्स में सुनील और समीर सिंह, जायंट जंजीर , जीत रामा और संजना जॉर्ज के नाम शामिल हैं. हालांकि WWE में अभी भी जिंदर महल (Jinder Mahal), वीर महान (Veer Mahan) और शैंकी (Shanky) समेत कई अन्य भारतीय रेसलर्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Jos Buttler ने बल्ला उठा कर मार तो वरुण हो गए भौचक्के, देखें वीडियो