WWE: भारतीय व्यजनों को देख डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार Roman Reigns के मुंह में आया पानी, देखें ये मजेदार Video

WWE: डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रैंस (Roman Reigns) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में रोमन रैंस से भारतीय व्यजनों का स्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद उन्होंने भारतीय खाप-पान की तारीफ करते हुए. भारतीय मिठाईयों, बिस्किट्स और पकवानों को अच्छा बताया है.इस दौरान रोमन रैंस ने भारत में बनने वाले स्नैक्स की जमकर तारीफ की.
इस वीडियो में WWE Now India की गेलिन मेंडोंसा को दिए गए रोमन रैंस के इंटरव्यू के कुछ खास अंशों को दिखाया गया है. जहां वो इस प्रोग्राम के चख ले (Chakh le) सैगमेंट में भारत की मिठाई को टेस्ट कर उन्हें नंबर देते नजर आ रहे हैं.
रोमन रेंस को पसंद आने वाली डिस को एक नंबर और स्पाइसी लगने वाली को 'हाय-हाय मिर्ची' और अगर नहीं खाई जाती तो 'हमसे नहीं हो पाएगा बोलकर रेटिंग देनी थी. इस वीडियो में रोमन रेंस ने खाखरा, आलू भुजिया, चिवड़ा, बनाना चिप्स और मिठाई में सोन पापड़ी और बेसन के लड्डू खाने को मिले.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोमन सैगमेंट भारतीय व्यजनों का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. रैंस की इस वीडियो भारतीय फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. भारत में भी रोमन रेंस काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और फैंस उन्हें बहुत ज्यादा फॉलो करते हैं. रैंस आखिरी बार भारत में साल 2017 में आए थे.
ये भी पढ़ें : WWE: Roman Reigns की इस बात से फैंस का टूटा दिल, आखों से बरसे आंसू, नहीं देखा तो आप भी देंखें Video