WWE: इस टेबल तोड़ परफॉर्मेंस को देख छूट जाएंगे आपके पसीने, हिलाकर रख देगा ये वायरल Video
WWE की फाइट हो और टेबल ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. रिंग में उतरने वाले अनेकों रेसलर्स का टेबल से बहुत पुरान याराना लगाता है. उनका मैच तब तक पूरा नहीं होता जब तक वो टेबल तोड़ परफॉर्मेंस ना कर दें. आज हम आपको WWE में हुए कुछ ऐसे ही टेबल तोड़ खिलाड़ियों और उनके मैचों के बार में बताने वाले हैं. जहां आप देखेंगे कि उनकी टेबल के प्रति कितनी दिवानगी है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो को देखकर एकदम हक्के-बक्के रह गए हैं. उन्होंने खौफ का ऐसा रूप रिंग में शायद ही पहले कभी देखा होगा. इस वीडियो को फैंस हाथों-हाथ शेयर कर रहे हैं और साथ ही कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
इस वीडियो में वो टॉप 10 मूमेंट दिखाए गए हैं जो रिंग में टेबल का इस्तेमाल फाइट के दौरान रेसलर्स ने किया है. आप वीडियो की शुरूआत में 2 मैन रेसलर्स को टेबल पर फाइट करते हुए देख सकते हैं. जिसके बाद इसमें फीमेल रेसलर्स भी पीछे नहीं रहतीं और टेबल तोड़ प्रदर्शन करतीं हैं. इस पूरी वीडियो में आपको ऐसे ही 10 मूमेंट देखने को मिलते हैं.
इस वीडियो को WWE के ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो वायरल हो चुकी है और फैंस इस वीडियो को बहुत प्यार दे रहे हैं. इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.
ये भी पढ़ें : WWE: John Cena के फैंस के लिए आई बड़ी अपडेट, सुन हो जाएंगे खुशी से पागल