Yash Dayal: 6 गेंदों में 31 रन खाने के बाद क्या हुआ यश का हाल? जानें इरफान और KKR ने कही कौन सी बड़ी बात

 
Yash Dayal: 6 गेंदों में 31 रन खाने के बाद क्या हुआ यश का हाल? जानें इरफान और KKR ने कही कौन सी बड़ी बात

Yash Dayal: गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) के लिए रविवार (9 अप्रैल) का दिन कभी ना भूल पाने वाला दिन होगा. हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में खेल रही गुजरात की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 3 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. इस मैच में केकेआर के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 5 गेंदों में 5 छक्के ठोककर मैच जीत लिया. तो वहीं इस हार का सीधा असर यश दयाल पर पड़ा, उन पर फैंस का गुस्सा जमकर फूटा और साथ ही वो खुद भी अपने आप से हताश हो चुके थे. दरअसल यश दयाल ही वो गेंदबाज हैं जिनके ओवर में रिंकू सिंह ने 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े दिए थे.

6 गेंदों में यश ने दिए 31 रन

गुजरात की टीम एक समय इस मैच को जीता हुआ मान रही थी तो वहीं रिंकू ने एक पल में ही यश दयाल को पिटकर मैच बदल दिया. यश दयाल को आखिरी ओवर में केकेआर से 29 रन बचाने थे. ऐसे में उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर 1 रन दिया जिसके बाद यश को रिंकू ने लगातार दूसरी, तीसरी चौथी, पांचवी और छठवीं गेंद पर छक्के लगाए. इन 5 छक्कों की मदद से यश दयाल ने 6 गेंदों में 31 रन दे दिए और गुजरात मैच हार गई.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में गुजरात की हार के बाद यश दयाल जमीन पर बैठ गए और काफी समय तक नहीं उठे. उनको इस दौरान काफी ज्यादा मायूस और हताश देखा गया. जहां एक ओर यश खुद से भी पेरशान थे तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी उनको गुजरात की हार का जिम्मेदार ठहरा दिया गया और जमकर ट्रोल किया गया. इस सब के बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान और केकेआर की टीम की ओर से यश दयाल को हिम्मत और हौसला दिया गया.

मजबूत रहो यश - इरफान

इरफान ने यश को मोटिवेट करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, अरे, यश दयाल.. दोस्त आज के खेल के बारे में भूल जाओ जैसे कि तुम अगले मैच पर जाने के लिए मैदान पर अच्छे दिनों के बारे में भूल जाते हो. अगर आप मजबूत रहेंगे, तो आप चीजों को ठीक करने में सक्षम होंगे. ये सब कहते हुए उन्होंने गुजरात की टीम को टैग किया.

https://twitter.com/IrfanPathan/status/1645132216672960514?s=20

तुम चैंपियन हो - केकेआर

कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्विटर हैंडल से भी एक ट्वीट कर यश को हिम्मत दी गई. पोस्ट में लिखा गया, चिन अप लैड.. ये मैदान पर बस तुम्हारा एक कठिन दिन था. क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है. तुम एक चैंपियन हो यश, और तुम मजबूत वापसी करने वाले हो.

https://twitter.com/KKRiders/status/1645123246252249091?s=20

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story