Yashasvi Jaiswal डेब्यू पर हुए फेल, तूफानी शॉट लगाकर भी गंवा बैठे विकेट, देखें वीडियो
Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टेस्ट क्रिकेट के बाद भारत के लिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 डेब्यू करने का भी मौका मिला. इस मौके को वो भुना नहीं पाए और सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने एक बेहतरीन शॉट खेला और वो अपना विकेट कैच आउट के रूप में गवा बैठे. यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया था. ऐसे में तीसरे टी20 में उन्हें ईशान किशन की जगह मौका मिला था और टीम के साथ-साथ भारतीय फैंस को भी उनसे काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया.
बाकी मैचों में दिखाना होगा जलवा
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला गया तीसरा टी20 भारत के लिए करो या मरो वाला था. ये मैच भारत हार जाता तो सीरीज गंना बैठता. पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले 2 मैच वेस्टइंडीज जीत चुकी है. तीसरे मैच में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को जीवित रखा है. अब ये सीरीज तीन मैचों के बाद 2-1 पर आ गई है. इस सीरीज को भारत को जीतना है तो उसे बाकी के दोनों मैच जीतने होंगे.
यशस्वी ने खेला तूफानी शॉट
इस मैच में वेस्टइंडीज ने 160 रनों का लक्ष्य भारत को दिया. यशस्वी जायसवाल और शुबमन गिल भारत के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए आए. भारत को 6 रन के स्कोर पर पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा वो 2 गेंदों में 1 रन बनाकर ओबेड मैककॉय की गेंद पर लॉग ऑन पर अल्ज़ारी जोसेफ को कैच थमा बैठे.
यशस्वी ने मैककॉय की गेंद पर एक बहुत ही तूफानी शॉट लगाया. बल्ले से गेंद बेहतरीन तरीके से लगी. अपनी दूसरी ही गेंद पर यशस्वी ने दिखा दिया कि वो खुलकर खेलने वाले हैं. गेंद का बल्ले से तो कनेक्शन अच्छा हुआ था लेकिन बॉल बल्ले से लगने के बाद लंबाई हासिल नहीं कर पाई और आसमान में उंची उठ गई. इसके बाद उन्हें अपने विकेट गंवाना पड़ गया.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव