Yashasvi Jaiswal ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में हासिल किया प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब, ऐसा करने वाले बने 8वें बल्लेबाज

 
Yashasvi Jaiswal ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में हासिल किया प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब, ऐसा करने वाले बने 8वें बल्लेबाज

Yashasvi Jaiswal: भारती टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने डेब्यू मैच में 171 रनों की मैराथन पारी खेल सभी को अपना दीवाना बना लिया है. अब उनके नाम की चर्चा भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में हो रही है. यशस्वी ने भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले मैच डोमिनिका में अपने बल्ले से आग उगलकर विरोधियों को पस्त कर दिया. उन्होंने अकेल ही इतने नर बना दिए जितने वेस्टइंडीज की टीम एक पारी में नहीं बना पाई और जायसवाल की इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जायसवाल ने अपना पहला प्लेयर ऑफ द मैच अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही हासिल कर लिया.

जायसवाल को पहले ही मैच में मिला प्लेयर ऑफ द मैच

इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट (रेड-बॉल क्रिकेट) में अपने डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले 7 और भारतीय खिलाड़ी ये कारनामा कर चुके हैं. जायसवाल ने इस मैच में बेहतरीन खेल दिखाया और 387 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्के के साथ 171 बनाए. उन्होंने रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़े और फिर कोहली के साथ भी शतकीय साझेदारी निभाई. जायसवाल मैच के पहले दिन से मैच के तीसरे दिन तक मैदान पर खेलते हुए नजर आए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1679979493589684227?s=20

भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में मैंन ऑफ़ द मैच पाने वाले खिलाड़ी

पृथ्वी शॉ (2018 में वेस्टइंडीज )
रोहित शर्मा (2013 में वेस्टइंडीज)
शिखर धवन (2013 में ऑस्ट्रेलिया)
रविचंद्रन अश्विन (2011 में वेस्टइंडीज)
आरपी सिंह (2006 में पाकिस्तान)
प्रवीण आमरे (1992 में दक्षिण अफ्रीका)
श्रेयस अय्यर (2021 न्यूजीलैंड)

इसके साथ ही यशस्वी अपने पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले 17वें भारतीय बना गए हैं. वहीं बतौर ओपन अपने डेब्यू में शतक लगाने वाले वो तीसरे भारतीय बन गए है. जब उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला तो उन्होंने कहा कि, तैयारी काफी अच्छी थी. राहुल द्रविड़ सर से बहुत बात की, मुझ पर भरोसा जताने के लिए सभी चयनकर्ताओं और रोहित (शर्मा) भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरे लिए बहुत खास और भावनात्मक है. यह तो सिर्फ शुरुआत है, मुझे अपना ध्यान केंद्रित रखना होगा और अपने क्रिकेट पर काम करते रहना होगा.”

मैच का पूरा हाल

इस मैच में तीसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज को 141 रन और एक पारी से धूल चटा दी. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रन ही बना पाई थी. इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 421 रनों पर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज की टीम पर 271 रनों की बढ़त हासिल कर ली. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 130 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच 141 रनों से हार गई.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story