Yashasvi Jaiswal ने दमदार प्रदर्शन के बाद भगवान को किया याद, तो कप्तान रोहित शर्मा ने भी पोस्ट कर कह दी बड़ी बात

 
Yashasvi Jaiswal ने दमदार प्रदर्शन के बाद भगवान को किया याद, तो कप्तान रोहित शर्मा ने भी पोस्ट कर कह दी बड़ी बात

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 21 साल के इस धाकड़ बल्लेबाज का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है. ये वीडियो मैच के बाद का है जहां काफी थका देने वाले मैच को जीतने के बाद जायसवाल अपने रूम की तरफ होटल में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मैच में जायसवाल ने ओपनिंग करते हुए 171 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच को इंडिया ने एक पारी और 141 रनों से अपने नाम किया.

इस वीडियो में यशस्वी प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड लेकर अपने होटल रूम की ओर जा रहे हैं. इस दौरान वो कैमरे को देख कहते हैं कि, “काफी अच्छा लग रहा डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच मिला. बहुत ही लंबी जर्नी रही है, काफी बार मैंने अपने आप को खेलते हुए देखा है. फिलहाल बहुत खुशी हो रही है, अच्छा भी लगा रह है. बाकि देखते हैं अभी बस शुरुआत है. भगवान करे ऐसा ही प्रदशर्न करता रहूं और टीम में योगदान करता रहूं. सभी का धन्यवाद, यह मेरे लिए बहुत ही यादगार रहेगा, थैंक्यू गॉड, थैंक्यू एवरीवन.”

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1680064730835353600?s=20

तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन से खुश होकर अपने ट्विटर अकाउंट से उनकी तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट किया है. इस दौरान रोहित ने कैप्शन में लिखा है, जॉब डन, इस मोंमेंटम को अगले मैच तक बनाए रखने का समय है. रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़े थे. जो कि भारत की ओर से एक रिकॉर्ड साझेदारी है.

https://twitter.com/ImRo45/status/1680077907400458241?s=20

इसके अलावा मैच के बाद रोहित ने यशस्वी के बारे बात करते हुए का कि, “उसके पास प्रतिभा है, उसने समझदारी से बल्लेबाजी की. उसके धैर्य की भी परिक्षा ली गई लेकिन वो किसी भी स्तर पर वह घबरा नहीं रहा था. हमने उससे कहा कि कठिन काम पूरा कर लिया अब अपने समय का आनंद लीजिए.” जायसवाल ने इस मैच में बेहतरीन खेल दिखाया और 387 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्के के साथ 171 बनाए.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में तीसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज को 141 रन और एक पारी से धूल चटा दी. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रन ही बना पाई थी. इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 421 रनों पर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज की टीम पर 271 रनों की बढ़त हासिल कर ली. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 130 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच 141 रनों से हार गई.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story