Year Ender 2022: किंग कोहली के किस अद्भुत कारनामे के लिए याद किया जाएंगा ये साल, जानें

 
Year Ender 2022: किंग कोहली के किस अद्भुत कारनामे के लिए याद किया जाएंगा ये साल, जानें

Year Ender 2022: भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली  (Virat Kohli) ने भारत के लिए साल 2022 को यादगार बना दिया है. इस साल कोहली की शुरूआत में भले ही मैदान पर अच्छी नहीं रही हो लेकिन कोहली ने इस साल का अंत खूब दमदार किया है. कोहली ने पहले एशिया कप फिर टी20 वर्ल्ड कप में जलवा दिखाया और अब वो बांग्लादेश के खिलाफ साल के अंत से पहले धमाका करने में लगे हुए हैं. 

कोहली ने रचा था बड़ा कीर्तिमान

कोहली की एक धमाल के लिए साल 2022 को भी याद किया जाएगा. इस साल के उस दिन को जरूर याद रखा जाएगा. जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 1020 दिन के लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 71वां शतक ठोका था. इस शतक के साथ ही उन्होंने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और विश्व विजेता रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की बराबरी की थी. बल्कि ये उनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक भी बना.

WhatsApp Group Join Now

खराब फॉर्म से तीन साल गुजरे कोहली

आपको बता दें कि 2019 से ही विराट कोहली खराब दौर से गुजर रहे थे. जहां उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे तो वहीं चारों ओर उनकी किरकिरी हो रही थी. ऐसे में कोहली को लगातार तीन साल तक शतक के लिए इंतजार करना पड़ा था. जिसके बाद एशिया कप में अफगनिस्तान के खिलाफ कोहली ने शतक ठोका था.

भारतीय फैंस को विराट के इस शतक के लिए 1020 दिनों के बाद का इंतजार करना पड़ा. कोहली का अंतिम शतक साल 2019 में आया था. कोहली ने इस मैच में 61 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 122 रनों की नाबाद शतकी पारी खेली. विराट का यह टी20 क्रिकेट में पहला शतक है जबकि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 वां शतक है.

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1567901521836228608?s=20&t=MjcJ0xmK5YgetGMGhehXcw

इस 71वें इंटरनेशनल शतक के साथ ही विराट ने रिकी पोंटिंग के रिकार्ड की बराबरी भी कर ली. पोंटिंग ने 560 मैचों में 71 शतक लगाए थे तो वहीं विराट कोहली ने 468 मैचों में ही ये सफलता अपने नाम कर ली थी. इस साल के अंत तक बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपना 72वां शतक दर्ज कर कोहली ने पोंटिंग को पछाड़ दिया. अब वो विश्व में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच

Tags

Share this story