Year Ender 2022: T20 का बादशाह बनकर उभरा भारत का ये विस्फोटक बल्लेबाज, जानें किसने बनाए कितने रन

 
Year Ender 2022: T20 का बादशाह बनकर उभरा भारत का ये विस्फोटक बल्लेबाज, जानें किसने बनाए कितने रन

Year Ender 2022: नए साल के आते ही सभी क्रिकेट (Cricket) टीमें नए सत्र में खेलती हुई नजर आएंगी. तो वहीं पुराने साल के जाते-जाते एक और साल बीत जाएगा. जिसने अपने अंदर कई ऐसे रिकॉर्ड समा लिए हैं. जो हमेशा याद किए जाएंगे. इन रिकॉर्ड्स के लिए इस 2022 को याद किया जाएगा. आज हम आपको साल 2022 में जुड़े कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं.

साल 2022 में T20I क्रिकेट का कोटा सभी टीमों का पूरा हो चुका है. अब साल 2023 में ही टी20 क्रिकेट के नए सत्र की शुरूआत होगी. ऐसे में इस साल किस क्रिकेटर ने टी20 क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है. उसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं.

1 - सूर्यकुमार यादव

T20I क्रिकेट में साल 2022 में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का धमाकेदार जलवा देखने को मिला. उन्होंने पहले एशिया कप फिर टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार खेल से दुनिंया भर का ध्यान अपनी ओर खींचा. सूर्यकुमार यादव इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

WhatsApp Group Join Now
Year Ender 2022: T20 का बादशाह बनकर उभरा भारत का ये विस्फोटक बल्लेबाज, जानें किसने बनाए कितने रन
twitter

उन्होंने 31 मैचों की 31 पारियों में 1164 रन बनाए. इस साल सूर्याकुमार यादव ने 2 शतक और 9 बार अर्धशतक लगाए हैं. इस प्रदर्शन के दम सूर्यकुमार यादव T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज हैं.

2 - मोहम्मद रिजवान

इस साल पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी टी20 क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया. मोहम्मद रिजवान टी20 में नंबर 1 पर मौजूद थे. जिन्हें भारत के सूर्यकुमार ने हटा दिया. अब वो टी20 में दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं. मोहम्मद रिजवान इस साल T20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी है. उन्होंने साल 2022 में 25 मैच की 25 पारियों में 996 रन बनाए हैं.

Year Ender 2022: T20 का बादशाह बनकर उभरा भारत का ये विस्फोटक बल्लेबाज, जानें किसने बनाए कितने रन
twitter

3 - विराट कोहली

विराट कोहली को इस साल बुरे दौर से उभरने में टी20 क्रिकेट ने ही मदद की. जहां वो एशिया कप में खराब फॉर्म छोड़कर आगे आए और पुराने रंग में दिखे. कोहली ने पहले एशिया कप में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का 71वां और टी20 करियर का पहला शतक जड़ा. उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. कोहली साल 2022 में T20I में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भी तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 20 मैच की 20 पारियों में 781 रन बनाए हैं.

Year Ender 2022: T20 का बादशाह बनकर उभरा भारत का ये विस्फोटक बल्लेबाज, जानें किसने बनाए कितने रन
twitter
  • जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर हैं. सिकंदर ने साल 2022 में खेले 24 T20I मैच की 23 पारियों में 735 रन बनाए हैं.
  • इस साल भले ही उम्मीद के मुताबिक पाकिस्तान के कप्तान बाबर आमज का बल्ला टी20 क्रिकेट में नहीं बोला हो. लेकिन इसके बाबाजूद भी बाबर T20I में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में साल 2022 में 5वें स्थान पर हैं. बारर ने 735 रन 26 मैच की 26 पारियों में बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story