कोरोना की लड़ाई में युवी ने की सबसे बड़ी मदद, इस राज्य में मेडिकल उपकरण और 1000 बेड मुहैया कराया

 
कोरोना की लड़ाई में युवी ने की सबसे बड़ी मदद, इस राज्य में मेडिकल उपकरण और 1000 बेड मुहैया कराया

भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने अबतक कोरोना महामारी की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. उन्होंने अपने तरफ से हरसंभव मदद करने की कोशिश की है. इसी कड़ी में अब भारत के पूर्व दिग्गज और स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj SIngh) भी जुड़ गए हैं. युवी लगातार कोरोना पीड़ितों की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं.

हालिया समय में युवराज ने अपनी फाउंडेशन यूवीकैन (YouWeCan) की मदद से भारत में कोविड-19 के खिलाफ ज़ंग में एक बड़ा योगदान दिया. उन्होंने कोरोना से लड़ रहे मरीजों की देखभाल के लिए विभिन्न अस्पतालों में 1,000 बिस्तर लगाने का एलान किया था.

हिमाचल प्रदेश राज्य में की मदद

पूर्व स्टार ऑलराउंडर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इस मुहीम का छोटा-सा हिस्सा हिमाचल प्रदेश के थेओग और रोहरू नामक दो कस्बों में भेजे जा रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए इस खबर की पूरी जानकारी दी.

WhatsApp Group Join Now

थेओग और रोहरू में बेड एवं मेडिकल उपकरण भेजे

युवराज ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बेड व मेडिकल उपकरण भेजते हुए एक ट्वीट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि कोविड के मुश्किल हालातों में बेड और मेडिकल उपकरण ट्रक्स में लोड कर दिए गए हैं. यह दिल्ली से निकलकर हिमाचल प्रदेश के जो दिल्ली से निकलकर हिमाचल प्रदेश के थेओग और रोहरू में कल शाम को पहुँच गए थे. वही उन्होंने लोगों से उनके फाउंडेशन के साथ जुड़ने की अपील भी की.

उन्होंने कहा कि भारत का हेल्थकेयर सुधारने के लिए हमारे साथ जुड़े और हमें सपोर्ट करें. युवराज सिंह ने हैशटैग में #Mission1000beds का प्रयोग किया.

साथ ही उन्होंने अपनी फाउंडेशन YouWeCan को मेंशन किया, जिसकी मदद से वो इस महामारी की लड़ाई को लड़ पा रहे हैं. युवराज के द्वारा की गई उनकी मदद के लिए फैंस ने उनकी काफी सराहना की है और उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं.

दूसरी लहर ने मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को किया बुरी तरह प्रभावित

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत के मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों को तरह युवी ने भी एक योगदान देने की कोशिश की है. इसमें युवराज सिंह की फाउंडेशन ने भी 1 जून को मिशन 1000 बेड उपलब्ध करवाने की मुहीम शुरू की, इनकी मदद से वो भारत के कोने कोने में हर गांव, घरों एवं कस्बों में नई सुविधा उपलब्ध करवाएंगे.

युवी को मिला साथी खिलाड़ियों का साथ

युवराज सिंह की इस मुहीम को साथी खिलाड़ियों का भी साथ मिला है. उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लोगों से आग्रह किया कि वह युवराज सिंह की मदद करें और कोरोना पीड़ितों के लिए 1000 बेड उपलब्ध करवाने की इस मुहीम में जुड़ें.

Tags

Share this story