IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजी को देखकर भड़के पूर्व किक्रेटर युवराज सिंह, दे दी नसीहत

 
World Cup 2023

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारत के 3 बल्लेबाज 2 रन के अंदर ही आउट हो गए. भारत के कप्तान रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना रन बनाए पवेवियन लौटे गए. जिसके बाद भारत के पूर्व दिग्गज किक्रेटर युवराज सिंह भड़क गए और सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट शेयर कर सवाल खड़े कर दिए. दरअसल, युवराज को यह पसंद नहीं आया कि नंबर 4 पर केएल राहुल की जगह श्रेयस अय्यर को बैटिंग के लिए क्यों भेजा गया.


युवराज ने अपने पोस्ट किए संदेश में श्रेयस अय्यर को नसीहत भी दे दी है. युवी ने अपने शेयर पोस्ट में लिखा, "चौथे नंबर के बल्लेबाज को दबाव सहना होगा... जब टीम अपनी पारी को फिर से सुधारने की कोशिश कर रही है तो वहां श्रेयस अय्यर को बेहतर सोचने की आवश्यकता है. अभी भी समझ नहीं आ रहा कि केएल राहुल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी क्यों नहीं कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन बनाने के बाद ! कोहली का कैच छोड़ने पर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है..."

WhatsApp Group Join Now

गौरतलब हैं कि आज के मुकाबले में शुभमन गिल नहीं खेल पाए. ऐसे में गिल की जगह टीम में इशान किशन को शामिल किया गया था. लेकिन शुभमन गिल पहले ही ओवर में स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हो गए. ऐसे में किशन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. हालाँकि इसके बाद कैप्टन रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को जोश हेजलवुड ने आउट कर भारत को जबरदस्त झटका दिया था.

राहुल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए

केएल राहुल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने आज मुकाबले में विकेटकीपर के तौर पर भी जिम्मेदारी निभाई और वह तीसरे ही ओवर में बल्लेबाजी को उतर आए. हालांकि मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर किसी ने धकेला तो वह केएल राहुल के अलावा विराट कोहली थे जिन्होंने साझेदार पारी खेल कर टीम इंडिया को संभाला और जीत के दरवाजे तक पहुँचाया.

Tags

Share this story