Yuvraj Singh ने टीम इंडिया की ज़बरदस्त जीत पर उठाये सवाल लेकिन हो गए ट्रोल
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया को इंग्लैंड पर मिली 10 विकेट से जीत की उतनी चर्चा नहीं हो रही है, जितनी बहस पिच को लेकर हो रही है. क्योंकि पिच की वजह से यह मुकाबला महज 2 दिन में ही खत्म हो गया और खेल के दूसरे दिन 17 विकेट गिर गए.
बस फिर क्या था पिच को लेकर सवाल खड़े होने ही थे, इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों ने पिच पर सवाल खड़े किये. सिर्फ इंग्लिश खिलाड़ी ही नहीं बल्कि पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी अहमदाबाद टेस्ट की पिच से नाखुश दिखाई दिए हैं.
युवराज सिंह ने ट्वीट कर पिच पर सवाल उठाए. युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'सिर्फ दो दिन में खत्म नहीं पता कि ये टेस्ट क्रिकेट के लिए सही है. अगर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ऐसी पिचों पर गेंदबाजी करते तो उनके 1000 और 800 विकेट होते. जीत मुबारक टीम इंडिया" "अक्षर पटेल शानदार गेंदबाजी" अश्विन और इशांत शर्मा को भी बधाई'
आपको बता दें कि सिर्फ युवराज ही नहीं बल्कि मैच में कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने भी पिच पर सवाल उठाए थे. लक्ष्मण ने कहा कि ये बढ़िया टेस्ट विकेट कतई नहीं था. नई गेंद से स्पिनर्स ने बेहद कम गेंदबाजी की. भारत में टेस्ट क्रिकेट के लिए पिच का ऊपरी हिस्सा सख्त होना चाहिए और तीसरे दिन से गेंद टर्न होनी चाहिए.
हालांकि इस पिच पर जो तकनीक चाहिए थी, वो भी बल्लेबाजों में नजर नहीं आई. वहीं हरभजन सिंह ने कहा कि वैसे तो पिच दोनों टीमों के लिए बराबर थी लेकिन दो दिन में टेस्ट खत्म होना सही नहीं है. हरभजन सिंह ने कहा, इतना बड़ा स्टेडियम बनाया गया है और पिच खराब है. सिर्फ पांच सेशन में 30 विकेट गिर गए, ये गलत है. दो दिन मैच खत्म होना मतलब कुछ तो दिक्कत है.
लेकिन इन दिग्गजों द्वारा पिच पर सवाल उठाए जाने के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिच को बढ़िया बताया, कोहली ने जीत के बाद कहा कि पिच में कोई दिक्कत नहीं थी बल्कि दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने खराब बल्लेबाजी की. 30 में से 21 विकेट सीधी गेंद पर गिरे जो कि खराब बल्लेबाजी का सबूत है.
भारत ने अहमदाबाद टेस्ट जीत के साथ ही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली, वहीं इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट में मिली हार के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की रेस से बाहर हो गया है.