नए अवतार में Yuvraj Singh आएंगे नजर, जानें निभा सकते हैं कौनसी भूमिका ?
Yuvraj Singh: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसे सुनने के बाद उनके फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है. युवराज सिहं अब आपको एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. युवराज अब मैदान पर अपने बल्ले से छक्के-चौके उड़ाते हुए भले ही नजर ना आएं लेकिन वो मैदान के बाहर रहकर खिलाड़ियों को विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के गुर सीखते हुए नजर आएंगे.
साउथ अफ्रीका में दिखेगा जलवा
दरअसल भारत में खेली जानी वाली आईपीएल के बाद अब हर बड़ा देश अपनी टी20 लीग आयोजित करता है, इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका में भी अब टी20 लीग आयोजित की जा रही है. इस लीग में कुल 6 टीमें (SA20 Teams) खेलेंगी. इस सभी टीमों का मालिकाना हक़ आईपीएल फ्रेंचाइजियों के पास होगा.
कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं युवराज
इस लीग में अब युवराज सिंह भी मौजूद रहने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो युवराज सिंह ने संकेत दिया कि वह कोच बन सकते हैं. युवराज सिंह इस लीग में खेलने वाली टीम डर्बन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) के लिए कोचिंग कर सकते हैं. अगर ये बात सच होती है और युवराज सिंह कोच की भूमिका में नजर आएंगे.
आपको बता दें कि स्पोर्ट्सकीड़ा की एक खबर के मुताबिक युवराज सिंह ने कहा, अगर उनको (Durban Super Giants) डेथ हिटिंग के लिए कोच की आवश्यकता हो. तो मैं इसके लिए तैयार हूं. युवराज सिंह ने आगे कहा कि इस तरह की क्रिकेट लीग का होना बहुत जरुरी है. ऐसे में युवा खिलाड़ियों के लिए ये अहम मौके होते हैं.
लीग में खेलने वाली 6 टीमें
डर्बन सुपर जायंट्स (Durban’s Super Giants)
जोबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings)
एमआई केपटाउन (MI Cape Town)
पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals)
प्रेटोरिया केपिटल (Pretoria Capitals)
सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape)
इसे भी देखें: Viral Video: जब नाराज हुई टीजर को बच्चे ने इस क्यूट अंदाज में मनाया, देखिए वायरल हो रहा वीडियो