Video IPL 2022: Yuzvendra Chahal का मजेदार वीडियो देख फैंस का हंस-हंस कर हुआ बुरा हाल

 
Video IPL 2022: Yuzvendra Chahal का मजेदार वीडियो देख फैंस का हंस-हंस कर हुआ बुरा हाल

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का मस्ती करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख चहल के फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. उनका हंस-हंस कर बुरा हाल है. ये वीडियो राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.

वीडियो में चहल मुंबई के अपने होटल में पहुंचते हैं और वहां के स्टाफ से कहते हैं कि वो अपनी बीवी के साथ यहां आए हैं. आप लोग पहले उसे खाना खिला दो वो बहुत भूखी है. इतना कहते ही चहल खुद हंस पड़ते हैं और वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.

इसके बाद चहल होटल में खाना का ऑर्डर देते हुए दिखाई देते हैं. तब वो ऐसी एक बात बोल देते हैं जिसको देख सभी की हंसी छूट जाती है. चहल कहते हैं कि 3 आलू पराठा 2 मसाला ठोसा, 1 टमेसको, 2 दही और 3 चॉकलेट मिल्कसेक लाओ.

WhatsApp Group Join Now

जब चहल ये ऑर्डर दे रहे होते हैं तो वहां मौजूद सभी लोग टहाके मार के हंसने लगते हैं. युजवेंद्र चहल को अपने बीबी के लिए इतना सारा खाना इस अंदाज में ऑर्डर करते देख फैंस हंसी से लोट-पोट हो रहे हैं.

https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1503955984179339270?s=20&t=yGr2Vg0HvSTeLbMM1Rwdeg

बता दें कल ही राजस्थान की टीम ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. टीम में इस बार कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें भारत के युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन, वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमेयर और न्यूजीलैंड के जिमी नीशम और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 29 मार्च को खेलेगी. इसके बाद उसे अपने दूसरे मुकाबले में 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से भिड़ना है.

ये भी पढ़ें : IPL 2022: Rajasthan Royals ने खास अंदाज में की नई जर्सी लॉन्च, फैंस की खुशी हुई दोगुनी

जरूर देखें : Cricket के 'भगवान' कह जाने वाले Sachin Tendulkar की बल्लेबाजी में Kapil Dev ने बताई यह कमियां

https://www.youtube.com/watch?v=8Tbd7pOosAU

Tags

Share this story