ZIM vs WI: वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दर्शकों को मजेदार नजारा देखने को मिला. जब वेस्ट इंडीज के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ छक्का ठोक अपनी पहली डबल सेंचुरी पूरी की. तेजनारायण चंद्रपॉल की इस पारी ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. उन्हें आउट करने के लिए जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ी लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. 198 रन पर खेल रहे चंद्रपाल ने शानदार अंदाज में अपनी डबल सेंचुरी पूरी कर मैदान पर हल्ला मचा दिया.
तेजनारायण ने दो दिन तक खेलीं 467 गेंदें
इस मैच में तेजनारायण ने ढाई दिन से ज्यादा क्रीज पर रहते हुए 467 गेंद खेलकर नाबाद 207 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 3 छक्के भी लगाए. उन्होंने 198 रन के बाद आगे निकलकर कदमों का इस्तेमान करते हुए गेंदबाज के सिर के उपर से एक शानदार छक्का लगाया. इस छक्के के साथ उन्होंने एक धमाकेदार अंदाज में अपना दोहरा शतक पूरा किया.
तेजनारायण के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड
आपको बता दें कि तेजनारायण वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं. शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज क्रिकेट लिए शानदार योगदान दिया है. इस मैच के 143वें ओवर में तेजनारायण ने अपनी डबल सेंचुरी पूरी की. जहां उन्होंने वेलिंगटन मसकाजादा की पहली छक्का लगाकर ये मुकाम हासिल किया. इसके साथ ही चंद्रपॉल टेस्ट इतिहास में डबल सेंचुरी जड़ने वाली दुनिया की दूसरी फैमिली बन गई है. इससे पहले पाकिस्तान के हनीफ और शोएब मोहम्मद टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ने वाली पहली जोड़ी थी.
ZIM vs WI video
मैच का पूरा हाल
इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच के तीसरे दिन चाय से पहले 6 विकेट पर 447 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. जिसके जबाव में जिम्बाब्वे ने खबर लिखे जाने तक 26 ओवर में 63 रन बना लिए हैं. इस मैच में चंद्रपॉल के अलावा वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 182 रन बनाए. इस दौरान जिम्बाब्वे की टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है.
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे