बोर्ड सचिव जय शाह ने महिला क्रिकेट को लेकर की बड़ी घोषणा, कहा पहला दिन-रात्रि टेस्ट खेलेगी टीम

 
बोर्ड सचिव जय शाह ने महिला क्रिकेट को लेकर की बड़ी घोषणा, कहा पहला दिन-रात्रि टेस्ट खेलेगी टीम

Cricket: बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने भारत की महिला क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने बताया है कि महिला टीम साल के अंत में एक ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जहां पहली बार टीम गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलेगी. शाह ने ट्वीट करके इस बड़ी खबर की जानकारी दी है.

बोर्ड सचिव जय शाह ने गुरुवार को बताया कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अपने पहले दिन-रात्रि टेस्ट में भाग लेगी. शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम महिलाओं के खेल को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई की प्रतिबद्धता का हिस्सा है.

WhatsApp Group Join Now

शाह ने ट्वीट किया, "महिला क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि टीम इंडिया @BCCIwomen इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला गुलाबी गेंद वाला डे-नाइट टेस्ट खेलेगी. "

इंग्लैंड में 16 जून से सात साल बाद अपना पहला टेस्ट खेलने जा रही भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक और टेस्ट मैच खेलेगी. इसके साथ ही वहाँ वनडे और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी खेले जाएंगे.

तारीखों की घोषणा करनी बाकि

हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे की तारीखों की घोषणा की जानी बाकि है, लेकिन यह सितंबर के मध्य में होने की संभावना है. बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेला था.

वही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुलाबी गेंद का टेस्ट महिला क्रिकेट के इतिहास में होने वाला दूसरा दिन-रात्रि टेस्ट मैच होगा.

इससे पहले नवंबर 2017 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक खेला जाने वाला एकमात्र दिन-रात्रि टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था.

Tags

Share this story