कम रेंज वाले Oppo के इस फोन में मिलेगा 108MP कैमरा, खटाखट निकलेंगी Full HD फोटो! जानिए फीचर्स

 
कम रेंज वाले Oppo के इस फोन में मिलेगा 108MP कैमरा, खटाखट निकलेंगी Full HD फोटो! जानिए फीचर्स

स्मार्टफोन की इस दुनिया में अब लोग दिन प्रतिदिन और स्मार्ट होते जा रहे हैं, इसलिए ही वह कम प्राइस में अच्छे फीचर वाला फोन हमेशा सर्च करते रहते हैं. अगर आप कम रेंज वाला और अच्छे कैमरे वाला फोन लेना चाह रहे हैं तो जरा ठहर जाइए क्योंकि जल्द ही ओप्पो का नया फोन OPPO A98 लॉन्च हो सकता है जिसमें जबरदस्त औऱ फुल एचडी फोटो में निकलेंगी तो चलिए आइए जानते हैं कि इस फोन के जबरदस्त फीचर्स...

ये होंगे OPPO A98 के फीचर्स

OPPO A98 में पीछे का कैमरा 108-मेगापिक्सल होगा जिससे बिल्कुल एक नंबर फोटो आएगी. हालांकि लीक हुई जानकारी यह पता नहीं चला है कि सेल्फी कैमरा कितने मेगापिक्सल का होगा. लेकिन अगर इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी ग्राहकों को मिलेगी जो कि 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती होगी.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा टिपस्टर से मिली जानकारी के मुताबिक कथित OPPO A98 के डिसप्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रिजॉल्यूशन दिया जा रहा है. जबकि पार्ट नंबर SM7325 के साथ क्वालकॉम चिप कथित OPPO A98 को पावर देगा. माना जा रहा है कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 778G मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित होगा. हालांकि इस फोन के रैम और स्टोरेज के बारे में जानकारी नहीं मिली है.

ओप्पो पहले चीन में उतारेगी ये फोन

आपको बता दें कि ओप्पो पहले चीनी और इंटरनेशनल मार्केट में नए मिड-रेंज फोन को मैदान में उतारेगी. इसके बाद फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस बात की जानकारी डिजिटल चैट स्टेशन ने दी है. हालांकि, फोन को लॉन्च करने की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. जबकि चीन में रेनो 9 सीरीज लॉन्च कर सकती है.

ये भी पढ़ें: मौका! 20,000 वाली Apple की स्मार्टवॉच खरीदें मात्र 4,000 रुपए में, जानिए कहां चल रहा ये ऑफर

Tags

Share this story