18W LED Bulb: लाइट जाने की टेंशन ख़त्म! अब फुल चार्ज होने पर ये बल्ब देता है 6 घंटे का पॉवर बैकअप, जानें कीमत

 
18W LED Bulb: लाइट जाने की टेंशन ख़त्म! अब फुल चार्ज होने पर ये बल्ब देता है 6 घंटे का पॉवर बैकअप, जानें कीमत

18W LED Bulb: ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अक्सर लाइट जाने की समस्या बनी रहती है जिसकी वजह से लोग रात के अँधेरे में परेशान रहते हैं. अब इस समस्या से आपको छुटकारा मिलने वाला है. मार्केट में चार्ज होने वाला बल्ब आ गया है जो कम बिजली खपत में फुल चार्ज होने पर 6 घंटे का पॉवर बैकअप देता है. इसकी तेज रौशनी आपके कमरे को रौशनी से भर देगी. ये 18W इन्वर्टर इमरजेंसी एलईडी बल्ब ऑन रखने पर अपने आप चार्ज हो जाएगा. इसका इस्तेमाल आप अपने घर, दुकानों अस्पताल, ड्राइंग रूम और बाथरूम में कर सकते है. साथ ही आपको इसमें 6 महीने तक की वारंटी भी मिलती है.

इसमें एक पावरफुल लिथियम-आयन बैटरी है, जिसे चार्ज करने में 8-10 घंटे का समय लगता है. इसकी खास बात ये है कि इन्हें अलग से चार्ज करने की जरूरत नहीं होती है और ये खुद ही चार्ज होते रहते हैं. ये बल्ब बिजली जाने के दौरान 6 घंटे तक लगातार लाइटिंग देता है.

18W LED Bulb की क्या है कीमत

चार्जिंग वाले इस बल्ब का पूरा नाम DP 7812 8W LED बल्ब है. ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 449 रूपए है. इसकी असल कीमत 1,450 रूपए है. इसमें आपको 69% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें है कैपेसिटी की बैटरी लगी हुई है जो ज्यादा बैकअप देने में सक्षम है. ये LED बल्ब इतने दमदार होते हैं कि बिजली जाने के बाद भी आप इसका तकरीबन 4 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आप इसका इमरजेंसी के समय भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

अगर इसे नॉर्मल LED बल्ब से कम्पेयर करें तो इसकी कीमत तकरीबन दोगुनी है लेकिन इसके बावजूद ये नॉर्मल LED बल्ब से काफी ज्यादा बेहतर हैं,जो आपको घंटों तक लाइट प्रोवाइड करता है. ये 18W इन्वर्टर इमरजेंसी एलईडी बल्ब ऑन रखने पर अपने आप चार्ज हो जाएगा. इसका इस्तेमाल आप अपने घर, दुकानों अस्पताल, ड्राइंग रूम और बाथरूम में कर सकते है.

इसे भी पढ़ें: Wifi Range Extender: अब 5th फ्लोर में भी मिलेगा वाई-फाई का फुल नेटवर्क, तुरंत घर में लगा लें रेंज एक्सटेंडर, जानिए खूबी

Tags

Share this story