इस साल के अंत में मिलेगी मेक इन इंडिया मेमोरी चिप, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट एमओयू साइन
Simmtech MoU in Gujarat: भारत में इस साल के अंत तक मेड इन इंडिया मेमोरी चिप मिल जाएगी। गुजरात के गांधीनगर में राज्य सरकार ने दक्षिण कोरियाई कंपनी सिम्मटेक के साथ एमओयू पर साइन किया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को गुजरात से अपनी पहली घरेलू निर्मित मेमोरी चिप के उपलब्धता की जानकारी दी है। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में सिम्मटेक ने 1250 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में अमेरिका में #माइक्रोन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और सिर्फ 90 दिनों के भीतर कारखाने का निर्माण सितंबर में शुरू हुआ: #वाइब्रेंट_गुजरात_ग्लोबल_समिट में @AshwiniVaishnaw @GoI_MeitY | @VibrantGujarat#VibrantGujaratGlobalSummit pic.twitter.com/EGhyHgpI7o
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 11, 2024
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में गुरुवार को दक्षिण कोरियाई कंपनी सिम्मटेक के साथ गुजरात सरकार का एमओयू साइन किया गया। सिम्मटेक कंपनी मूलत: सेमीकंडक्टर के लिए हाई-लेयर्ड प्रिंटेड सर्किट बोर्ड बनाती है। कंपनी अब गुजरात में माइक्रोन के सेमीकंडक्टर प्लांट को सपोर्ट के लिए आपरेशन करेगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि एमओयू के तहत सिम्मटेक राज्य में ऑपरेशन शुरू करने और माइक्रोन के सेमीकंडक्टर प्लांट को सपोर्ट के लिए 1250 करोड़ रुपये से अधिक का इन्वेस्टमेंट करेगी। उन्होंने बताया कि मार्च में प्लांट के स्थापना का काम शुरू होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिम्मटेक प्लांट माइक्रोन के सेमीकंडक्टर प्लांट के पास बनेगा जो पहले से ही साणंद में गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) के औद्योगिक एस्टेट में स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माइक्रोन का निवेश भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।
उद्घाटन सत्र में सिम्मटेक के सीईओ ने किया ऐलान
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के उद्घाटन सत्र में बुधवार को सिम्मटेक के सीईओ जेफरी चुन ने ऐलान किया कि उनकी कंपनी भारत में निवेश के लिए तैयार है। इस निवेश से राज्य में 1,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। इस समिट में दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और तमाम बड़ी कंपनियों के सीईओ पहुंचे हैं।
ये भी पढ़े-ओजोन ग्रुप ने वैश्विक दर्द प्रबंधन का नेतृत्व करने के विजन का किया अनावरण, मॉलिक्यूल पहल शुरू की