4K Smart TV: बजट रेंज में NU ने उतारा अपना 32 इंच स्मार्ट टीवी, जानें खूबी
4K Smart TV: इस स्मार्ट टीवी में आपको वो सारे फंक्शन और फीचर मिलेंगे जो एक प्रीमियम स्मार्ट टीवी में होते हैं. ये HD क्वालिटी की पिक्चर देता है. ये आपको ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन के माध्यम से मिल जाएगा. इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर दिया हुआ है जो स्मार्ट टीवी की प्रोसेसिंग तेजी से करता है. सिनेमा का अनुभव लेने के लिए आपको ये स्मार्ट टीवी एक अलग दुनिया में ले जाएगा. आजकल ज्यादातर लोग आम टीवी हटाकर स्मार्ट टीवी खरीद रहे हैं. इनमें तमाम क्वालिटी आती है जो समझना बेहद जरुरी है. NU कंपनी ने हालही में अपना 32 इंच का स्मार्ट टीवी पेश किया है.
कंपनी ने स्मार्ट टीवी के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी पेश किये हैं जैसे एयर कंडीशनर और वाशिंग मशीन. इनकी रेंज भी क्वालिटी के हिसाब से परफेक्ट है. ये स्मार्ट टीवी 2 साल की वारंटी के साथ आता है.
4K Smart TV की क्या है खूबी
इसका इंटेलिजेंट डिस्प्ले मोड के आलावा स्मूथ मल्टी टास्किंग और वेब ब्राउज़िंग में बहुत मददगार साबित होता है. ये स्मार्ट टीवी मोशन एस्टिमेशन फीचर्स से लैस है. ये स्मार्ट टीवी ARM क्वाड कोर प्रोसेसर और ब्लू फिन टेक्नोलॉजी से लैस है. ये आपको एडवांस फीचर्स की ओर ले जाता है. भारत में करीब 400 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं जहाँ आप कंपनी की सर्विस ले सकते हैं.
स्मार्टटीवी की क्या है कीमत
ये स्मार्ट टीवी आपको ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के जरिये मिल जाएगा. भारत में 32 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 10,999 रूपए है. वहीँ अगर आप 43 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदते हैं तो आपको ये 19,990 रूपए का पड़ेगा. इसी के साथ इसमें 55 इंच स्मार्ट टीवी भी आता है जिसकी कीमत 31,990 रूपए है. वहीँ 65 इंच स्मार्ट टीवी की बात करें तो आपको ये 51,990 रूपए का पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें: Xiaomi Vacuum-Mop 2i: ऑटोमैटिक घर की साफ-सफाई के लिए आ गया रोबोट, जानें खूबी