इस Valentine Day के लिए 5 सस्ते और शानदार गैजेट्स, कीमत सिर्फ 5,000 रुपये से भी कम

 
इस Valentine Day के लिए 5 सस्ते और शानदार गैजेट्स, कीमत सिर्फ 5,000 रुपये से भी कम

Valentine Day Gift: वैलेंटाइन्स डे आ गया है और ऐसे में सभी लोग अपने पार्टनर को बढिया गिफ्ट देना चाहते हैं अगर आप कोई ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ रोज इस्तेमाल करने के लिए भी परफेक्ट हो तो, फिर ओर क्या चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में बताएंगे, जो 5,000 रुपये के अंदर आते हैं और आपके पार्टनर को भी पसंद आएंगे. आइए जानते हैं.

Fire-Boltt Talk

वैलेंटाइन डे गिफ्ट के लिए Fire-Boltt Talk स्मार्टवॉच भी एक अच्छा ऑप्शन है. ये स्मार्टवॉच राउंड शेप वाले डायल के साथ आती है और अपने डिजाइन की वजह से ये स्मार्टवॉच सबसे शानदार लुक देती है. Fire-Boltt Talk स्मार्टवॉच में Spo2 Monitor, HR Monitor और Sedentary Alerts जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर भी है. Fire-Boltt Talk स्मार्टवॉच कंपनी की वेबसाइट पर 4,999 रुपये में उपलब्ध है.

WhatsApp Group Join Now

Tagg Revolve Wireless Speaker

Tagg Revolve Wireless Speaker भी एक अच्छा ऑप्शन है इस वायरलेस स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है जो 10 मीटर की रेंज के साथ आता है. ये वायरलेस स्पीकर ट्रेंडी और पोर्टेबल डिजाइन के साथ आते हैं और ये IPX4 वाटर रेसिस्टेंट भी है. इन स्पीकर्स में 1200mAh की बैटरी दी गई है जो 5 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है. Tagg Revolve वायरलेस स्पीकर की कीमत 1,799 रुपये है.

Realme Buds Air 2

Realme Buds Air 2 भी एक अच्छा गिफ्ट है जिसको आप खरीद सकते हैं ये वायरलेस ईयरबड्स काफी स्टाइलिश है ये ईयरबड्स चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन और गोल्ड में आते हैं. इन ईयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, डुअल माइक, 25 घंटे का प्लेबैक टाइम और स्मार्ट डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Realme Buds Air 2 की कीमत 2,999 रुपये है.

Ubon Neckband CL-3880

वैलेंटाइन डे पर ये वायरलेस नेकबैंड भी एक अच्छा ऑप्शन है. Ubon के इन वायरलेस नेकबैंड में मैग्नेटिक इंस्टेंट कनेक्शन और लाइटवेट डिजाइन दिया गया है. इन वायरलेस नेकबैंड में बिल्ट-इन माइक, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं साथ ही नेकबैंड 50 घंटे का प्लेबैक टाइम देते हैं. Ubon Neckband CL-3880 की कीमत 3,599 रुपये है.

Mi Wireless Power Bank

Mi Wireless Power Bank भी एक अच्छा गिफ्ट है Xiaomi का ये पावरबैंक 10000mAh वाला है इसमें 2-Way फास्ट चार्जिंग, 10W वायरलेस चार्जिंग, 18W चार्जिंग आउटपुट और यूएसबी Type-C पोर्ट दिया गया है. इस पावरबैंक से आप दो डिवाइस एक साथ चार्ज कर सकते हैं. Mi Wireless Power Bank की कीमत 2,499 रुपये है.

यह भी पढें: पॉपुलर मोबाइल वीडियो गेम Garena Free Fire भारत में बैन ? Google प्ले स्टोर से हुआ अचानक गायब

Tags

Share this story