5G Internet: कई यूजर्स के स्मार्टफोन में नहीं चल रहा 5जी नेटवर्क, जानें क्या है इसकी वजह

 
5G Internet: कई यूजर्स के स्मार्टफोन में नहीं चल रहा 5जी नेटवर्क, जानें क्या है इसकी वजह

5G Internet: एक अक्टूबर को 5G सर्विस लांच होने के बाद भी कई यूजर्स के स्मार्टफोन में ये सर्विस नहीं चल पा रही है. इस वजह से लोग काफी परेशान हैं. 5G सर्विस कुछ चुनिंदा मेट्रो शहरों में ही टेलिकॉम कंपनियों ने लांच किया है.

अगर आप उन चुनिंदा शहरों में नहीं हैं तो इस सर्विस का लाभ उठाना फिलहाल मुश्किल होगा. इसके अलावा भी कई कारण हो सकते हैं जैसे एंड्राइड वर्जन का अपडेट नहीं होना या फिर सिम का अपग्रेड नहीं होना इसका कारण हो सकता है.

5G Internet चलाने में आ सकती है टेक्निकल दिक्क्त

इसका मुख्य कारण यह है कि 5G को अभी देश के कुछ ही शहरों में लॉन्च किया गया है. अब ऐसे में 5G का उपयोग करने के लिए आपको इस शहर का निवासी होना आवश्यक है. इसके अलावा आपको अपने फोन को भी अपडेट करना जरूरी है. अभी भी कई स्मार्टफोन कंपनियां 5G को सपोर्ट करने के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं कर पाई हैं. इसके चलते ग्राहकों को परेशानी हो रही है.

WhatsApp Group Join Now
5G Internet: कई यूजर्स के स्मार्टफोन में नहीं चल रहा 5जी नेटवर्क, जानें क्या है इसकी वजह

वनप्लस कंपनी के पास मार्केट में कई 5G स्मार्टफोन हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे भविष्य में 5G स्मार्टफोन कम कीमत में लाएंगे. लेकिन वे 5G को सपोर्ट करने के लिए सॉफ्टवेयर कब लाएंगे, यह कहना अभी बाकी है. कुछ फोन्स पर यह अपडेट मिल चुका है, अब अगर आपके पास इन फोन्स में से कोई एक फोन है तो आप आसानी से इसपर 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Moto Edge 30 Ultra और Moto Edge 30 fusion को पहले ही सॉफ्टवेयर अपडेट मिल चुका है. Moto G71 5G, Moto Edge 30 Pro, Moto G51 5G, Moto Edge 20 Pro आदि फोन को जल्द ही यह अपडेट मिलने वाला है.

इसे भी पढ़ें: Whatsapp Poll Feature: अब व्हाट्सएप पर क्रिएट कर सकेंगे पोल! जानें कब तक आएगा ये फीचर

Tags

Share this story