अब फ्लाइट में भी चकाचक चलेगा 5G इंटरनेट, इस देश में यात्रियों को ये सुविधा देगी एयरलाइंस

 
अब फ्लाइट में भी चकाचक चलेगा 5G इंटरनेट, इस देश में यात्रियों को ये सुविधा देगी एयरलाइंस

5G Internet Work in Flight: ट्रेन और बस में लोग इंटरनेट का आनंद आराम से उठा सकते हैं लेकिन फ्लाइट में सफर करने के दौरान हमें अपना इंटरनेट बंद करना पड़ता है जिसके कारण सभी यात्री अपने स्मार्टफोन में फ्लाइट मोड ऑन कर लेते हैं. वहीं अब यूरोपियन परिषद ने हवाई जहाज में यात्रा के दौरान पसेंजर को 5जी इंटरनेट देने के लिए एयरलाइंस कंपनियों को कहा है. साथ ही यह भी कहा है कि जून 2023 तक यह सुविधा यात्रियों को प्रदान की जाए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले दिनों यूरोपियन परिषद ने ये बड़ा फैसला लिया है. इतना ही नहीं कि इस इंटरनेट का इस्तेमाल अन्य देशों से आ रहे लोग भी कर सकेंगे लेकिन तभी जब वह यूरोप में प्रवेश कर सकेंगे. यानि कि अगर आप यूरोप में ही फ्लाइट से घूमने के लिए जाते हैं तो ये सुविधा आपको मिलेगी. क्योंकि अन्य किसी भी देश में अभी यह सुविधा लागू नहीं की है.

WhatsApp Group Join Now

फ्लाइट में जमकर चलाएं जीमेल और वाट्सएप

यूरोप में यात्री फोन करते समय लोग जीमेल, व्हाट्सऐप, फेसबुक के साथ यूट्यूब, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव समेत सभी प्रकार की एप आराम से दिल खोलकर चला सकते हैं. इस सुविधा से यूरोप के लोग फ्लाइट में भी अब रील्स बना सकेंगे क्योंकि अब इंटरनेट की चिकचिक बाजी खत्म हो गई है.

दरअसल, विमान कंपनियों को इस बात रहता है कि बहुत से मोबाइल के रेडियो सिग्नल फ्लाइट की तकनीक से जुड़े किसी सिस्टम में कोई समस्या न उत्पन्न कर दें, जिसकी वजह से इंटरनेट सेवा बंद कर दी जाती है. लेकिन अब इन सारी बातों को ध्यान में रखकर फ्लाइट में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें: लूट मच गई! फ्लिपकार्ट पर आज से धमाकेदार ऑफर शुरू, जानें डील

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story