Moto Smartphone: अगर आपके पास मोटोरोला का स्मार्टफोन है और 5जी नहीं चल रहा तो परेशान ना हों. Motorola कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन्स के लिए 5G सॉफ्टवेयर अपडेट किया है. Moto Smartphone के दो मॉडल्स को अपडेट करने पर आपको 5जी कनेक्टिविटी मिल जाएगी.
इनमें दो स्मार्टफोन Moto Edge 30 Ultra और Moto Edge 30 Fusion मॉडल्स शामिल हैं. इन दोनों स्मार्टफोन में जियो स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ ही एयरटेल और वोडाफोन के लिए नॉन स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क सपोर्ट दिया है.
किन Moto Smartphone को मिला 5G कनेक्शन?
Moto Edge 30 Ultra और Moto Edge 30 Fusion इन दोनों स्मार्टफोन में एयरटेल, जियो और वोडाफोन के 5जी नेटवर्क के साथ उपयोग मे लाया जा सकता है. अगर बात Moto Edge 30 Ultra की करें तो 10 अक्टूबर को 5जी सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है.

मोटो Edge 30 Fusion की बात करें तो 11 अक्टूबर को 5जी अपडेट मिला है. मोटोरोला की तरफ से सभी स्मार्टफोन में 5जी सॉफ्टवेयर अपडेट की तारीखें भी लाइव कर दी गई हैं. स्टैंडअलोन नेटवर्क में 4जी नेटवर्क का सपोर्ट नहीं रहता है. नॉन स्टैंडअलोन नेटवर्क में 4जी नेटवर्क सपोर्ट करता है. इसमें कुछ मोबाइल को 25 अक्टूबर से 5जी नेटवर्क मिलेगा. वहीं 5 नवंबर को कुछ दूसरे मॉडल्स के लिए 5जी अपडेट मिलेगा.
एक अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में 5जी नेटवर्क की शुरुआत कर दी थी. इसके बाद से Airtel, Jio और Vi ने अपने-अपने लेवल पर अलग-अलग शहरों में 5जी सर्विस शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: Hitachi Discount: 21 हजार में मिल रहा हिटैची का 1.5 टन AC, जानें इसके फायदे