Amazon Diwali Sale में इन शानदार Water Heater पर मिल रही है 66% की छूट, देखें डिटेल

 
Amazon Diwali Sale में इन शानदार Water Heater पर मिल रही है 66% की छूट, देखें डिटेल

जैसे जैसे ठंड का मौसम नजदीक आ रहा है वाटर हीटर की मांग बढ़ती जा रही है. Amazon Great Indian Festival Sale 2022 इन वाटर हीटर पर 66% तक की छूट भी मिल रही है.लेकिन जैसे ही ठंड आएगी हीटर के दाम बढ़ जाएंगे.इसलिए आप इस सेल में आप हीटर को खरीद लेंगे तो फायदे में रहेंगे. जिन हीटर्स के बारे में हम आपको बताने वाले हैं ये सभी हीटर्स 3 वाट पावर वाले हैं और जल्दी पानी गर्म करने के साथ बिजली की काफी बचत करते हैं. आइए इनके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

AO Smith 3 Litre 3KW Instant Water Heater (Geyser) :

ये हीटर काॅम्पेक्ट साइज में मिलने वाला अच्छा वाटर हीटर गीजर है.ये ज्यादा जगह भी नहीं लेगा. यह गीजर 3 लीटर कैपेसिटी वाला है. यह ड्यूरेबल और लॉन्ग लास्टिंग है.इसे बनाने के लिए प्रीमियम क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. इसमें ग्लास कोटेड हीटिंग एलिमेंट दिया है जो पानी को कुछ ही मिनटों में गर्म कर देता है.

WhatsApp Group Join Now
Amazon Diwali Sale में इन शानदार Water Heater पर मिल रही है 66% की छूट, देखें डिटेल

Havells Instanio 3-Litre Instant Geyser :

ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला गीजर है. इसमें टॉप क्वालिटी कॉपर मटेरियल से बना हुआ हीटिंग एलिमेंट दिया है जो कम से कम समय में पानी को गर्म करता है. इसके अलावा इसमें एलईडी लाइट इंडिकेटर भी दिया है.वाॅटर हीटर का इनर टैंक स्टील मटेरियल का बना है. वहीं इसकी आउटर बॉडी बिल्कुल रस्ट और शॉक प्रूफ है और बहुत जल्दी पानी गर्म कर देता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

Amazon Diwali Sale में इन शानदार Water Heater पर मिल रही है 66% की छूट, देखें डिटेल

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale में 10 हजार रुपये से भी कम में मिल रहें ये शानदार स्मार्टफोन, देखें डिटेल

Tags

Share this story