लैपटॉप पर मिल रही 80% की छूट, मात्र 17,000 रुपए में घर लाएं लल्लनटॉप लैपी! यहां चल रहा ऑफर

 
लैपटॉप पर मिल रही 80% की छूट, मात्र 17,000 रुपए में घर लाएं लल्लनटॉप लैपी! यहां चल रहा ऑफर

Amazon Sale on Laptop: लैपटॉप एक ऐसी डिवाइस है जिसकी जरूरत बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को है, क्योंकि अब आज के समय में लैपी का हर घर में बहुत इस्तेमाल है. इसलिए अगर आप लैपी लेने का विचार कर रहे हैं तो शॉपिंग साइट अमेजन पर फटाफट विजिट करें क्योंकि यहां पर 80 प्रतिशत की छूट के साथ अच्छी कंपनियों के लैपटॉप मिल रहे हैं, वो भी आधी से भी कम कीमत पर तो चलिए जानते हैं...

Lenovo Thinkpad L450

सबसे पहले बात करते हैं कि लैनोवो के थिंकपैड L450 की जिसकी कीमत 89,999 रुपये की है लेकिन अमेजन पर चल रहे ऑफर में ये आपको 72,100 रुपये की बचत के साथ केवल 17,899 रुपये में मिल रहा है. इसलिए मौके को अपने हाथ से बिल्कुल भी न जाने दें क्योंकि देखा जाए तो इस लैपी पर ग्राहकों को 80 प्रतिशत की छूट मिल रही है. इसके अलावा आपके पास Kotak Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड है तो और फायदा मिल सकता है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं हम बात करें थिंकपैड के स्पेसिफिकेशंस की तो इसकी डिस्पले 14 इंच की है, स्टोरेज के लिए इसमें 8 GB RAM/320 GB HDD है. ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह Windows 10 Pro पर काम करता है. अन्य फीचर्स में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, वेबकैम और Intel HD ग्राफिक्स हैं. ध्यान रखें कि ये नए लैपटॉप नहीं बल्कि रिफर्बिश्ड लैपी हैं

Dell Latitude E5470

वहीं डैल लैपटॉप पर ग्राहकों को जबरदस्त ऑफर मिल रहा है जिससकी कीमत 49,999 रुपये की है जो कि आपको 61 प्रतिशत छूट के बाद 19,433 रुपए में मि रहा है जिस पर आपकी पूरे 30,566 रुपये की बचत हो रही है. इसके अलावा अगर इसे ईएमआई पर खरीदना चाह रहे हैं तो 928 रुपये देकर अपने घर भी ला सकते हैं. साथ ही Kotak Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 7.5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल रहा है.

वहीं बात करें डेल की स्पेसिफिकेशंस में आपको 8GB RAM/256GB SSD दी जा रही है. साथ ही आपको इसमें 14.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Windows 10 Pro पर काम करता है, अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Intel Core i5 6th Gen 6200u प्रोसेसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Nothing Ear (Stick) पर भारी छूट, Myntra और Flipkart पर लगी सेल!

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story