86 इंच का स्मार्ट Xiaomi TV ES Pro हुआ लॉन्च, गेमिंग लवर्स बन जाएंगे दीवाने
Xiaomi: चीन में नंबर 1 स्मार्ट टीवी ब्रांड Xiaomi ने Xiaomi TV ES Pro 86 इंच मॉडल लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि कंपनी चीन में घरेलू टीवी बाजार में नंबर 1 के स्थान पर काबिज है. Xiaomi TV ES Pro 86 आने बाद कंपनी के अन्य उत्पादों की मांग बढ़ने वाली है. क्योंकि अब कंपनी लगातार अपने नए उत्पादों को बाजार में उतार रही है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi TV ES Pro 86 इंच में 86 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और DCI-P3 94 प्रतिशत वाइड कलर गेमुट है.डिस्प्ले 120Hz MEMC मोशन कंपंसेशन, 1 बिलियन ओरिजिनल कलर डिस्प्ले और E≈2 को भी सपोर्ट करती है. डिस्प्ले में 94.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 100-लेवल पार्टीशन बैकलाइट, 4096-लेवल प्रिसिजन डिमिंग और 1000nits पीक ब्राइटनेस है. इस स्मार्ट टीवी में एक लाइट सेंसर से भी दिया गया है जो कि ऑटोमैटिकली एंबिएंट लाइट को सेंस करता है.
गेमिंग लवर्स के लिए ये है खास
गेमिंग लवर्स के लिए Xiaomi TV ES Pro 86 इंच में HDMI 2.1 इंटरफेस दिया गया है, VRR वेरिएबल रिफ्रेश रेट, ALLM ऑटोमैटिक लो लेटेंसी को सपोर्ट करता है और 4ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ AMD FreeSync प्रीमियम सर्टिफिकेशन भी दिया गया है.
गेम और मूवी व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए Xiaomi के इस स्मार्ट टीवी में दो बिल्ट-इन 15W हाई-पावर स्पीकर्स के साथ 8 यूनिट इंडिपेंडेंट ड्यूल-फ्रीक्वेंसी और डॉल्बी साउंड सपोर्ट दिया गया है. इसकी कीमत की बात की जाए तो Xiaomi TV ES Pro 86 की कीमत 98,883 रुपये है.
ये भी पढ़ें : Motorola Frontier: आ रहा है दुनिया का पहला 200 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें डीटेल्स