AC on rent : एयर कंडीशनर खरीदने की अब जरूरत नहीं, इस सुपर app की मदद से हो जाएगा आपका काम पूरा, जानिए कैसे

 
AC on rent : एयर कंडीशनर खरीदने की अब जरूरत नहीं, इस सुपर app की मदद से हो जाएगा आपका काम पूरा, जानिए कैसे
AC on rent : गर्मी के दिनों में घर में एयर कंडीशनर यानी एसी होना बिलकुल कंपल्सरी है. AC के बिना गर्मी से राहत मिलना लगभग असंभव सा लगता है. अगर परिवार के साथ रहना हो तो एसी लिया जा सकता है लेकिन अकेले रहने वाले जॉब वाले लोगों या स्टूडेंट्स को एसी खरीदने में आफत का सामना करना पड़ता है. ऐसे में खरीदने से अच्छा है कि वह किराये पर एयर कंडीशनर लें. यह काफी किफायती और सुविधाजनक पड़ता है. आज ऐसे कई ऐप और ऑनलाइन वेब्सीटेस हैं जिनके माध्यम से किराये पर एसी उपलब्ध है. विशेष बात ये है कि हर प्राइस सेगमेंट के लिए रेंट पर एसी मौजूद हैं. इस तरह अपने इस्तेमाल के अनुसार कस्टमर्स एसी किराये पर ले सकते हैं.

इस बात का ध्यान रखें

देश में किरये पर एसी देने वाले कई ऐप्स और वेब्सीटेस मौजूद हैं लेकिन आपके लिए यह जरूरी है कि एसी किराये पर लेने से पहले सारे नियम और शर्तों को अच्छे से पढ़ लें क्योंकि हर प्लेटफार्म और वेबसाइट पर अलग-अलग पॉलिसी और शर्तें लागू हैं. आइए जानें इस सुपर ऐप के बारे में जहाँ से आप किराये पर एसी अपने इस्तेमाल के लिए ले सकतें हैं.

Rentomojo

AC on rent : फर्नीचर से लेकर इलेक्ट्रिकल डिवाइस हो, रेंटोमोजो सब कुछ किराए पर देती है. ये ऑनलाइन रेंट प्लेटफॉर्म देश भर में सर्विस प्रदान करता हैं, जिसमें सभी बड़े शहर शामिल हैं. यह प्लेटफार्म ऐप के साथ-साथ वेबसाइट में भी उपलब्ध है. रेंटोमोजो ऐप Google प्ले स्टोर और Apple ऐप स्टोर दोनों पर डाउनलोड के लिए अवेलबल है. रेंटोमोजो पर 1 टन एसी का किराया1219 रुपये प्रति माह से शुरू होता है और 2 स्टार 1.5 टन एसी के लिए रेंट 2469 रुपये प्रति माह तक जाता है. स्पेशल बात यह है कि किराए में मुफ्त ट्रांसफर, अपग्रेड्स, इंस्टॉलेशन और मैंटेनेंस भी हैं. कस्टमर्स इस बात का ध्यान रखें कि किराया उस समय अविधि पर निर्भर करता है जिसके लिए आप एसी रेंट पर लेते हैं. प्लेटफ़ॉर्म एक सिक्योरिटी डिपाजिट अमाउंट भी जमा करने के लिए मांगता है, जो आपके किराये की अवधि समाप्त होने के बाद रिफंड कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : फंकी डिज़ाइन और दमदार म्यूजिक प्लेइंग कैपेसिटी वाला Portronics SoundDrum P पोर्टेबल स्पीकर यूजर्स के लिए लाया सबके हटके परफॉमिंग फीचर्स

Tags

Share this story