AC tips for cooling : विंडो हो या Split AC,इन टिप्स को फॉलो कर के ही मिलेगा गर्मी में बेस्ट कूलिंग एक्सपीरियंस

 
AC tips for cooling : विंडो हो या Split AC,इन टिप्स को फॉलो कर के ही मिलेगा गर्मी में बेस्ट कूलिंग एक्सपीरियंस
AC tips for cooling : गर्मी के दिनों के आते ही हम सभी ठंडक की तलाश में एयर कंडीशनर से लेकर कूलर तक घर में सेटअप करने में लग जाते हैं. अपने बजट और उपयोग अनुसार हम इनका इस्तेमाल करते हैं. हालांकि गर्मी से राहत देने के मामले में एयर कंडीशनर का कोई सानी नहीं है फिर भी आप यदि स्प्लिट एसी यूज कर रहें हो या फिर विंडो एसी, इतना तो साफ़ है कि आपको कुछ बातों या फिर कहें कुछ टिप्स का ध्यान रखना चाहिए जिससे आपको गर्मी में बेस्ट कूलिंग एक्सपीरियंस मिल सके. इस लेख में हम जानेंगे AC कूलिंग टिप्स के बारे में जिससे आप बेहद आसानी से अपने Ac से बेस्ट कूलिंग ले सकेंगे.

हमेशा इस मोड पर चलाएं AC

आजकल के स्प्लिट और विंडो एयर कंडीशनर में कई प्रक्रार के कूलिंग मोड्स होते हैं जैसे - कूल, ड्राई, फैन आदि लेकिन बेस्ट कूलिंग एक्सपीरियंस के लिए आपको अपने एसी को कूल मोड पर सेट करना चाहिए. आपको हमेशा इसी मोड पर एसी को रन करना चाहिए.

AC का फिलटर रखें क्लीन

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके एयर कंडीशनर का फिलटर क्लीन है. बेटर एयर फ्लो और कूलिंग के लिए इस बात पर ज़ोर दिया जाता है कि हर 2 हफ्ते में Ac फिल्टर्स क्लीन रहे. इसके पीछे कारण है कि सफाई के आभाव में फिलटर वेंट्स में धूल और गंदगी जमा हो जाती है जिससे एसी के कूलिंग क्षमता पर असर पड़ता है, ऐसे में इसे साफ़ रखना ज़रूरी है.

रूम साइज के हिसाब से हो AC

अगर एसी कम कूलिंग कर रहा है तो इसके पीछे कारण है कि आपका रूम साइज में बड़ा है और Ac कम टन क्षमता का है तो कूलिंग पर असर पड़ता है. ऐसे में सुनिश्चित करें कि जितना पड़ा आपका रूम साइज हो उतना ही बड़ा आपका एयर कंडीशनर हो. उदाहरण के तौर पर 100 Sq Ft के कमरे के लिए 1 टन AC, 150 Sq Ft वाले कमरे के लिए 1.5 टन AC और 200 Sq Ft वाले कमरे के लिए 2 टन AC इस्तेमाल करना चाहिए.

समय-समय पर करवाएं Ac की सर्विसिंग

एसी बेहतर कूलिंग दे और सही तरीके से काम करें, यह निश्चित करने के लिए समय-समय Ac की सर्विसिंग अवश्य करवाएं. एसी की सर्विसिंग उसकी कंडीशन दुरुस्त रहती है और वह बेहतर ढंग से काम कर पाती है. इन सभी टिप्स को फॉलो कर के आप अपने एसी के कूलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Xiaomi इस डेट को लॉन्च करेगा इंडियन मार्किट में अपना फर्स्ट टैबलेट Xiaomi Pad 5

Tags

Share this story