Acer Laptop: कॉम्फी व्यू फीचर के साथ एसर ने लॉन्च किया Nitro 5 लैपटॉप, जानिए खूबी

 
Acer Laptop: कॉम्फी व्यू फीचर के साथ एसर ने लॉन्च किया Nitro 5 लैपटॉप, जानिए खूबी

Acer Laptop: वर्किंग लैपटॉप की रेंज में एसर ने एक बेहतरीन लैपटॉप एसर नाइट्रो 5 पेश किया है. इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और गेमिंग कीबोर्ड है. साथ ही 4-जोन आरजीबी कीबोर्ड और विंडोज 11 का सपोर्ट दिया गया है. लैपटॉप के साथ कॉम्फी व्यू फीचर और AMD Ryzen 7 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है. एसर नाइट्रो 5 को सिंगल स्क्रीन साइज 15.6 इंच में पेश किया गया है. लैपटॉप में 512 जीबी तक SSD स्टोरेज मिलती है. लैपटॉप के साथ कॉम्फी व्यू फीचर और AMD Ryzen 7 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ 4-जोन आरजीबी कीबोर्ड और विंडोज 11 का सपोर्ट दिया गया है.

यह कंपनी की Nitro सीरीज का नया मेंबर है. लैपटॉप में 4 जीबी GDDR6 VRAM के साथ एक NVIDIA GeForce RTX 3050 ग्राफिक्स कार्ड है. नाइट्रो 5 का यह लेटेस्ट वर्जन 8 कोर, 16 थ्रेड्स और 4.55GHz तक की बूस्ट क्लॉक से लैस है. लैपटॉप ब्लैक कलर बॉडी और 4-जोन RGB कीबोर्ड के साथ आता है. इसमें 15.6 इंच फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले मिलती है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और नाइट्रो 5 कॉम्फी व्यू फीचर के साथ आता है, जो अलग-अलग सेटिंग में अधिक कंफर्ट देने के लिए लाइट रिफ्लेक्शन को कम करता है

WhatsApp Group Join Now

Acer Laptop की क्या है खूबी

एसर नाइट्रो 5 लैपटॉप को भारत में 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. यह एसर के सभी एक्सक्लूसिव स्टोर पर उपलब्ध है. इसे एसर ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर से भी खरीदा जा सकता है. नया लॉन्च किया गया डिवाइस अपने पिछले वर्जन की तुलना में नए और एडवांस फीचर के साथ आता है. इसमें DTS:X Ultra के साथ डुअल 2W स्पीकर और 3D स्पेशियल साउंडस्केप है. साथ ही Intel Killer E2600 ईथरनेट कंट्रोलर और Wi-Fi 6E कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.

एसर नाइट्रो 5 विंडोज 11 पर चलता है और इसका वजन 2.5 किलोग्राम है, लेकिन इसके 4-जोन आरजीबी कीबोर्ड को गेमर्स को विजुअली अपील करने के लिए संशोधित किया गया है. इस लैपटॉप को AMD Ryzen 7000 सीरीज प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. इसे गेमिंग लैपटॉप के रूप में यूजर्स के लिए पेश किया गया है. इसमें HDMI 2.1 और Gen1 और 2 सपोर्ट के साथ लेटेस्ट USB 3.2 पोर्ट मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Android 14 Update: सैमसंग के इन स्मार्टफोन पर मिलेगा केवल सिक्योरिटी अपडेट, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story