Acer ने लॉन्च किया Predator Helios 300 गेमिंग लैपटॉप, मिलेगी ये खूबी, जानिए स्पेसिफिकेशन
Acer ने अपनी गेमिंग लैपटॉप सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में अपना नया लैपटॉप Acer Predator Helios 300 लॉन्च कर दिया है. इस प्रीमियम लैपटॉप में 11th जनरेशन इंटेल-कोर i9-11900H प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी का कहना है कि, ये भारत का पहला ऐसा लैपटॉप है जो 360Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ आता है. ये गेमिंग लैपटॉप DTS: एक्स अल्ट्रा ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस है. ये लैपटॉप प्री-इंस्टॉल्ड Windows 11 के साथ आता है.
Acer Predator Helios 300 स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो Predator Helios 300 गेमिंग लैपटॉप में 15.6-इंच का FHD+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 1920×1080 पिक्सल ) है. ये डिस्प्ले 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 3 मिलि सेकंड तक ओवर ड्राइव रिस्पॉन्स और 100 प्रतिशत SRGB कवरेज के साथ आता है. इस गेमिंग लैपटॉप का डिस्प्ले 16:9 आस्पेक्ट रेशियो और 360Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
इस गेमिंग लैपटॉप में 11th जनरेशन इंटेल-कोर i9-11900H सीपीयू दिया गया है जो 4.90GHz क्लॉक स्पीड को सपोर्ट करता है. Acer के इस गेमिंग लैपटॉप में Nvidia GeForce RTX3060 जीपीयू दिया गया है साथ ही 16GB रैम और 6GB वर्चुअल रैम दी गई है. लैपटॉप में 1TB तक स्टोरेज दी गई है. Predator Helios 300 गेमिंग लैपटॉप में ज्यादा गेमिंग के दौरान मशीन की कूलिंग के लिए 5th जनरेशन एयरोब्लेड 3D फैन्स दिया गया है.
Acer Predator Helios 300 गेमिंग लैपटॉप में दो स्पीकर दिए गए हैं जो DTS: एक्स अल्ट्रा टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो 360 डिग्री सराउंड साउंड एक्सपीरियंस देते हैं. इस लैपटॉप में एक वेबकैम दिया गया है जो 720p HD वीडियो और ऑडियो को सपोर्ट करता है.
कनेक्टिविटी के लिए Predator Helios 300 लैपटॉप में ब्लूटूथ V5.1, यूएसबी टाइप-सी थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, HDMI पोर्ट और एक यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट दिया गया है. इस लैपटॉप में इंटेल किलर Wi-Fi 6 AX 1650i सपोर्ट दिया गया है. इस गेमिंग लैपटॉप में 4-सेल 59Whr लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो एसी एडॉप्टर के जरिए चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
Acer Predator Helios 300 कीमत
कीमत की बात करें तो Acer Predator Helios 300 की कीमत 1,44,999 रुपये है ये लैपटॉप एसर स्टोर्स, एसर ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट समेत अन्य स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. ये लैपटॉप सिंगल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा.
यह भी पढें: Garena Free Fire Redeem Code Today, February 17: फ्री रिवॉर्ड्स के लिए ऐसे करें इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल