Acer Nitro 16: 16 इंच स्क्रीन और 8GB के ग्राफिक्स कार्ड के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस है ये नया लैपटॉप, जानें कीमत

  
Acer Nitro 16: 16 इंच स्क्रीन और 8GB के ग्राफिक्स कार्ड के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस है ये नया लैपटॉप, जानें कीमत

Acer Nitro 16: Acer ने हालही में अपना एक नया लैपटॉप मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपना नया लैपटॉप Acer Nitro 16 को मार्केट में उतारा है. ये लैपटॉप AMD Ryzen 7 7840HS ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें दो ग्राफिक्स के विकल्प मिलते हैं, GeForce RTX 4060 और GeForce RTX 4050. इस लैपटॉप में 16 इंच की LED बैकलिट TFT LCD स्क्रीन दी गई है जिसे 4-Zone RGB बैकलाइट कीबोर्ड के साथ कस्टमाइज भी किया जा सकेगा.

Acer Nitro 16 Specifications  

आपको बता दें कि Acer के नए लैपटॉप में 16 इंच की WUXGA स्क्र्नी प्रदान कराई गई है जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है. इसके साथ ही ये AMD Ryzen 7 7840HS प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. वहीं इसमें 32GB तक DDR5 रैम और 512GB PCIe Gen4 NVMe स्टोरेज दिया गया है. लैपटॉप में प्री-इंस्टॉल Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. Acer Nitro 16 में डुअल फैन कूलिंग सिस्टम है. लैपटॉप में 2W का डुअल स्पीकर है. कनेक्टीविटी के लिए इस नए लैपटॉप में एक USB 3.2 Gen 2 पोर्ट, पावर ऑफ बटन, USB 3.2 Gen 2 port, USB 3.2 Gen 2 Type-C port, USB 2.0 port और USB 4 port उपलब्ध कराया गया है. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 90Wh की बैटरी उपलब्ध कराई है जो 330W के एडाप्टर को भी सपोर्ट करता है. कंपनी के मुताबिक ये बैटरी 10 घंटों तक का बैटरी बैकअप देने में भी सक्षम है.

Acer Nitro 16 Price

आपको बता दें कि Acer ने Nitro 16 लैपटॉप के AMD Ryzen 7 7840HS प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 4050 6GB ग्राफिक्स वेरियंट की कीमत 1,14,990 रुपए तय की है. वहीं इसके GeForce RTX 4050 8GB ग्राफिक्स वैरिएंट की कीमत 1,43,550 रुपए तक जाती है. इसके अलावा इस लैपटॉप को आप ऑब्सडियन ब्लैक रंग में खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो एसर का ये शानदार लैपटॉप आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Acer Smart TV बजट रेंज में 55 और 65 इंच में एसर की QLED और OLED स्मार्टटीवी लॉन्च, जानें कीमत

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी