Acer Swift Edge: भारत में सबसे हलके लैपटॉप एसर Swift Edge ने एंट्री कर ली है. इसकी खास बात है कि इसमें साइबर अटैक से लड़ने के लिए माइक्रोसॉफ्ट प्लूटन सिक्योरिटी प्रोसेसर भी दिया गया है. इस लैपटॉप का वजन करीब 1.17 किलोग्राम है.
कंपनी ने इसकी बॉडी के लिए अलॉय मैटेरियल का इस्तेमाल किया है जो रेगुलर एल्युमीनियम से 20 परसेंट हल्का और 2 गुना मजबूत होता है. नोटबुक को खासतौर पर प्रोडक्टिविटी-फोकस्ड कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स.
Acer Swift Edge के क्या हैं फीचर्स
ये लैपटॉप 16जीबी LPDDR5 RAM और 1TB PCle Gen 4 NVMe स्टोरेज के साथ आता है. साइज में बड़ा होने के बावजूद कीबोर्ड में नंबर पैड नहीं है, हालांकि बायोमैट्रिक सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट रीडर है. एसर स्विफ्ट एज 16-इंच औएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है जिसका 4K रिजॉल्यूशन है. ये AMD Ryzen 7 6800U ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है.
ये लैपटॉप वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है और फुल-एचडी वेबकैम के साथ आता है. वीडियो कॉल के दौरान क्लियर आवाज के लिए लैपटॉप टेम्पोरल नॉइज रिडक्शन का सपोर्ट के साथ आता है. इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 के साथ विंडो 11 होम, स्टीरियो स्पीकर और एक साल की इंटरनेशनल वारंटी भी है.
इस जबरदस्त पतले लैपटॉप की क्या है कीमत
भारत में इस लैपटॉप की कीमत 1,24,999 रुपये है. आप इसे एसर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. स्विफ्ट सीरीज के प्रोडक्ट्स ने लगातार पतली और हल्की कैटेगरी में अपना पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा लैपटॉप में वाई-फाई 6ई का भी सपोर्ट मिलता है जो हाई-स्पीड फाइल शेयरिंग और स्मूथ 4K स्ट्रीमिंग प्रदान करता है.
इसे भी पढ़ें: हंगामा मचाने आ रहा है Tecno Phantom X2, 64MP के साथ आएगा ये 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट