आखिर कैसे डाटा चुराता है Ransomware? जानिए इससे बचने के जरूरी उपाय वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

 
आखिर कैसे डाटा चुराता है Ransomware? जानिए इससे बचने के जरूरी उपाय वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

डिजिटल जमाना जैसे तेजी से बढ़ रहा है वैसे ही हैकर भी लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नई-नई चाल निकालने रहते हैं जिनके चुंगल में लोग फंस जाते हैं, जिससे या उनका डाटा चोरी हो जाता है या फिर उनके खाते से पैसे ही उड़ जाते हैं. वहीं अब ऐसा डाटा चुराने वाला मालवेयर जैसा ही रैंसमवेयर आया है जो कि लोगों का डाटा चुराने के बाद उनसे फिरौती की मांग करता है तो चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे आप इससे बच सकते हैं...

क्या होता है Ransomware?

बता दें कि रैंसमवेयर एक ऐसा मैलवेयर है, जो यूजर या ऑर्गेनाइजेशन के कंप्यूटर पर हमला कर उनके फाइलों के एक्सेस को रोक देता है. ये उन फाइलों को एन्क्रिप्ट करता है और फिर डिक्रिप्शन के लिए फिरौती यानी पैसों की मांग करता हैं इसलिए इसे रैंसमवेयर नाम दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे काम करता है मैलवेयर

रैंसमवेयर अलग-अलग तरीकों से किसी ऑर्गेनाइजेशन के सिस्टम का एक्सेस लेता है, जिससे वह आसानी से लोगों को फंसा लेता है. हालांकि, रैंसमवेयर कुछ खास तरीको को प्राथमिकता देते हैं, जिनमें से एक फ़िशिंग ईमेल है. इन मलिशियस ईमेल में दुर्भावनापूर्ण डाउनलोड होस्ट करने वाली वेबसाइट का लिंक या ऐसा अटैचमेंट हो सकता है जिसमें डाउनलोडर फंक्शनाशिटी से इन-बिल्ट हो, अगर यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है, तो रैनसमवेयर उनके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाता है, जिससे उनका डाटा चोरी हो जाता है.

ऐसे उपाय कर रैनसमवेयर से रहें सावधान

रैनसमवेयर फिशिंग ईमेल के जरिए लोगों तक फैलाया जाता है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने डेटा का बैकअप लेते रहें, ताकि हमलावर आपसे डेटा के बदले पैसों की डिमांड न कर सकें और आप उसके जाल में फंसने से बच जाएं. इसके अलावा पैचिंग भी रैंसमवेयर हमलों के खिलाफ बचाव में एक जरूरी एलीमेंट है, क्योंकि साइबर अपराधी अक्सर उपलब्ध कराए गए पैच में उन सिस्टम को लक्षित करेंगे, जो अभी तक पैच नहीं किए गए हैं, इसलिए पैचिंग जरूर करें.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में अब बिस्तर मिलेगा गर्म! आ गई है हीटिंग बेडशीट, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story