Pegasus के बाद एक और स्पाईवेयर आया सामने, iPhone हैक करने में करता है मदद

 
Pegasus के बाद एक और स्पाईवेयर आया सामने, iPhone हैक करने में करता है मदद

इजरायल की कंपनी NSO Group के जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस (Pegasus) को लेकर भारत में सियासी पारा काफी गरम हो चुका है. इसके चलते डेटा हैकिंग और फोन सर्विलांस दुनिया भर में विवाद के अहम मुद्दे बन चुके हैं. पेगासस के बाद एक और स्पाईवेयर REIGN का नाम सामने आया है जिसे इजरायल की ही दूसरी कंपनी Quadream ने बनाया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार तेल अवीव शहर में स्थित Quadream कंपनी ने इस जासूसी सॉफ्टवेयर को बनाया है जिससे आईफोन को हैक किया जा सकता है. REIGN स्पाईवेयर सॉफ्टवेयर Pegasus जितना पॉपुलर नहीं है लेकिन यह NSO Group की टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है जिससे आईफोन हैकिंग का काम हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Pegasus से किस तरह अलग है Quadream का स्पाईवेयर ?

Pegasus के बाद एक और स्पाईवेयर आया सामने, iPhone हैक करने में करता है मदद image credit : Max Pixel

यह काफी लो प्रोफाइल जासूसी सॉफ्टवेयर है और Quadream कंपनी दुनिया भर की सरकारों के साथ इसका डील करती हैं. रिपोर्ट के अनुसार Quadream को NSO Group के ही दो एक्स-एम्प्लाइज ने मिलकर फाउंड किया था. यही कारण है कि यह भी फोन हैकिंग के लिए NSO Group की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पाती है. इस टेक्नोलॉजी को दुनिया भर में फोन के माध्यम से जासूसी करने के लिए विभिन्न सरकारों, बिज़नेस हाउसेस और अन्य संगठनों को बेचा जाता है.

NSO की तरह ही Quadream भी आईफोन की कमी का फायदा उठाकर क्लाइंट को इसे एक्सेस करने की परमिशन देता है. यह 'zero click exploit' पर काम करता है. इससे यूजर बिना किसी लिंक पर क्लिक किये ही स्पाईवेयर को इनस्टॉल कर सकता है. Quadream इसी आधार पर इस स्पाईवेयर का नाम REIGN रखा है जो कि NSO Group के FORCEDENTRY स्पाईवेयर के तरह ही काम करता है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि REIGN जासूसी सॉफ्टवेयर स्मार्टफोन के कंट्रोल को एक्सेस कर के Whatsapp, Telegram और Signal जैसे इंस्टेंट मेस्सजिंग ऐप के मैसेजों को भी पढ़ सकता है. इसकी मदद से ईमेल, टेक्स्ट और कॉन्टेक्ट्स को भी एक्सेस किया जा सकता है.

इतना ही नहीं यह रियर और बैक कैमरा के अलावा माइक्रोफोन को भी एक्टिवेट कर सकता है.
NSO Group के क्लाइंट्स भले ही सुर्खियों में आ गए हों लेकिन Quadream के क्लाइंट्स कौन हैं इसके बारे में कोई भी जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं है.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Quadream के REIGN स्पाईवेयर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सऊदी अरब, मेक्सिको, सिंगापुर, इंडोनेशिया की सरकारें फोन जासूसी करवाने के लिए कर रही हैं. इजरायल अब साइबर इंटेलिजेंस का सबसे बड़ा प्लेयर बन चुका है जिससे कई देशों की सरकारें अपने यहां फोन जासूसी करवाने के लिए डील कर रहीं हैं. NSO Group के बाद Quadream इसके स्पष्ट उदाहरण हैं.

यह भी पढ़ें : Best Broadband Plan: ये है Jio, Airtel और BSNL के सबसे बढिया ब्रॉडबैंड प्लान, सिर्फ 13 रूपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

यह भी देखें :

https://www.youtube.com/watch?v=57yCh0lsktY

Tags

Share this story