Air Charging Technology: अब हवा में चार्ज हो सकेंगे आपके स्मार्टफोन! जानें कैसी है ये तकनीक

 
Air Charging Technology: अब हवा में चार्ज हो सकेंगे आपके स्मार्टफोन! जानें कैसी है ये तकनीक

Air Charging Technology: आज का समय ऐसा हो गया है कि इंसान ट्रैवेल के समय कुछ ले या ना ले लेकिन मोबाइल का चार्जर जरूर कैरी करता है। स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए चार्जर की जरूरत तो होती है लेकिन अगर हम कहें कि अब ये हवा में चार्ज होगा तो? वायर्ड चार्जर या वायरलेस चार्जर के बारे में तो आपने सुना होगा। मगर अब आपको हवा में मोबाइल चार्ज करने की टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे जो आपको हैरान कर सकती है।

कैसे काम करेगी Air Charging Technology

आपका मोबाइल हवा में चार्ज होगा ये सुनने में जितना अजीब लग रहगा है, आने वाले समय में आसान होगा। ये टेक्नोलॉजी आम होते ही हर किसी के पास भी हो सकती है। हालांकि चार्जिंक के अलग-अलग तरीके आ चुके हैं मगर हवा में मोबाइल कैसे चार्ज हो सकता है ये आपको जानना चाहिए। जैसे आप ब्लूटूथ वायरलेस ईयरफोन्स का इस्तेमाल करते हैं।

WhatsApp Group Join Now

उसी तरह भविष्य में फोन को चार्ज भी ऐसे ही चार्ज कर सकते हैं। वैसे स्मार्टफोन ब्रांड्स ने इस टेक्नोलॉजी की पहचान करा दी है। ये मार्केट में इस समय मौजूद तो है लेकिन खास पॉपुलर नहीं है। उस ब्रांड का नाम Over The Air चार्जिंग है जो मोबाइल को हवा में चार्ज कर सकता है।

Air Charging Technology: अब हवा में चार्ज हो सकेंगे आपके स्मार्टफोन! जानें कैसी है ये तकनीक
image credits: pexels

साल 2021 में Xiaomi समेत कुछ कंपनियों ने बताया था कि इस तरह की टेक्नोलॉजी पर काम हो रहा है। कंपनी ने डेमो दिखाते हुए बताया था कि चार्जिंग बॉक्स में 144 एंटीना भी दिया जाएगा। जिसकी मदद से mm-Wave सिग्नल ट्रांसमिट होने के साथ एंटीना की मदद से स्मार्टफोन चार्ज होने लगेगा। ये सिग्नल 5W की पावर में कंवर्ट कर देता है। कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी को Mi Air Charger का नाम भी दिया है।

इसे भी पढ़ें: Realme GT Neo 3T: सिर्फ 12 मिनट में फास्ट चार्ज होने फोन हुआ लांच, जानें क्या है इसकी कीमत

Tags

Share this story