Air Purifiers: इन एयर प्यूरिफॉयर्स पर मिल रहा धमाकेदार डिस्कॉउंट, मिनटों में मिलेगा धुंए और प्रदूषण से छुटकारा
Air Purifiers: देश में दीवाली आने को है, ऐसे में दिल्ली से बड़े-बड़े शहरों में वायु प्रदूषण काफी हद तक बढ़ जाता है जिसके कारण कई लोगों को इस्से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में एयर प्यूरिफॉयर एक बेहतर विकल्प बनता है जिसकी मदद से लोगों को वायु प्रदूषण से कुछ हद तक निजात मिल जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ एयर प्यूरिफॉयर्स के बारे में जिनपर आजकल शानदार डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. वहीं इनमें आपको कई तरह के फ्रेगरेंस भी मिल जाते हैं.
Air Purifiers Cado
आपको बता दें कि कैडो एयर प्यूरीफायर मार्केट में एक बेहतरीन विकल्प के रुप में उभरा है. इसमें फोटोक्लीआ तकनीक का प्रयोग किया गया है. इसमें 2-इन-1 फिल्टर दिया गया है. ये एयर प्यूरीफायर ग्राहकों के घर में क्लीन एयर फ्लो आना में मदद करता है.
वहीं ये वायरस, वीओसी (वाष्पशील कार्बनिक यौगिक) को तोड़ने और गंध को खत्म करने में भी सहायक भूमिका निभाता है. वहीं इसमें सिल्वर-आयन जीवाणुरोधी HEPA-प्रकार फ़िल्टर इसकी एयर प्यूरिफिकेशन क्षमताओं को और बढ़ाती है. इस एयर प्यूरीफायर को आप महज 2,199 रुपए में खरीद सकते हैं.
Halonix Air Purifier Ionizer table top
इसके अलावा हेलोनिक्स एयर प्यूरीफायर आयोनाइजर टेबल-टॉप एयर प्यूरीफायर भी एक शानदार ऑप्शन है. ये रसायन-मुक्त प्यूरिफिकेशन प्रोसेस से चलता है जो हवा को शुद्ध करने में सक्षम है. ये Air Purifier वायु प्रदूषण को 90 प्रतिशत तक कम करने में सक्षम है. वहीं इस Air Purifier को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से मात्र 1,097 रुपए में खरीद सकते हैं.
Reffair AX30 Portable Air Purifier
रेफ़ेयर AX30 पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर आपके घर से लेकर आपकी गाड़ी तक में हवा को शुद्ध करने में सक्षम है. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं जिसकी मदद से ये एयर क्लीनिंग और भी प्रभावी और तेजी से करने में सक्षम है. वहीं ये एयर प्यूरिफॉयर H13 ग्रेड ट्रू HEPA फ़िल्टर और स्मार्ट आयोनाइज़र फ़ंक्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है.
इसकी सबसे ब़ड़ी खास बात ये है कि ये एक पोर्टेबल एयर प्यूरिफॉयर है और वजन में भी काफी हल्का है. ये 20,000 एमएएच पावर बैंक के साथ आपको करीब 48 घंटों तक कार्य करता है. इसे आप महज 2330 रुपए में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Itel S23+ स्मार्टफोन पर हजारों रुपए का डिस्कॉउंट, कई बेहतरीन खूबियों से लैस है ये फोन, जानें ऑफर डिटेल्स