Airtel 5G: अगर आप दर्शन करने वैष्णो देवी जा रहे हैं तो अब आपको एयरटेल की 5G सर्विस मिलेगी. एयरटेल ने अब वैष्णो देवी जा रहे भक्तों के लिए ये सुविधा दी है. एयरटेल ने जम्मू कश्मीर के जिन इलाकों में 5G नेटवर्क को रोलआउट किया है, उसमें अनंतनाग, बारामुला और राजौरी के साथ कटरा शामिल है. एयरटेल की तरफ से एयरटेल 5जी प्लस सर्विस को रोलआउट करके वैष्णो देवी के भक्तों को डेटा और कॉलिंग के झंझट से मुक्त कर दिया है. वैष्णो देवी में नेटवर्क और डेटा की दिक्कत काफी लंबे वक्त से रही है. एयरटेल सर्विस आने से अब भक्तों को दिक्कत नहीं होगी.
कटरा शहर में ही मात्रा वैष्णो देवी हैं. यहां पूरे साल भक्तों का तांता लगा रहता है. भक्त पैदल मां वैष्णो देवी तक जाते हैं. कटरा से पहले कंपनी ने एयरटेल 5G सर्विस को जम्मू-कश्मीर के जम्मू, श्रीनगर, सांबा, कठुआ, उधमपुर, अखनूर, कुपवाड़ा, लखनपुर और खौर में लाइव कर दिया गया था.

Airtel 5G सर्विस से भक्तों में ख़ुशी की लहर
यूजर्स अपने मौजूदा 4G प्लान पर Airtel 5G Plus सर्विस का लुत्फ उठा पाएंगे. कंपनी ने अभी अलग से 5G सर्विस के लिए प्लान पेश नहीं किया है. आपको 5G सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए बेसिक 239 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. यूजर्स मौजूदा 4G एयरटेल सिम पर 5G सर्विस का लुत्फ उठा पाएंगे.
अभी जम्मू, श्री नगर, सांबा, कठुआ, कटरा, अनंतनाग, बारामूला, राजौरी, उधमपुर, अखनूर, कुपवाड़ा में 5G सर्विस चालू की है. एयरटेल के 5G सर्विस में 20 से 30 गुना फास्ट स्पीड मिलेगी. इंटरनेट की फ़ास्ट सर्विस से आप अपने स्मार्टफोन से कई काम कर सकते हैं. साथ ही मैप के जरिये कोई भी रास्ता आसानी से पता कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Lenovo IdeaPad 1: AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर वाले लैपटॉप की बढ़ी डिमांड, जानिए फीचर्स