Airtel ने नए ग्राहकों को जोड़ने के मामले में Jio को पछाड़ा, ट्राई की रिपोर्ट में दावा

 
Airtel ने नए ग्राहकों को जोड़ने के मामले में Jio को पछाड़ा, ट्राई की रिपोर्ट में दावा

अपने किफायती और शानदार ऑफर्स के बदौलत मोबाइल फोन के नए यूजर्स (New Mobile Users) को जोड़ने की संख्या में एक समय था जब जियो को कोई भी टेलिकॉम कंपनी मात नहीं दे पा रही थी. लेकिन TRAI द्वारा पेश की गई ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार अब जियो का जादू खत्म होता दिख रहा है.

ट्राई द्वारा जारी Monthly Subscription Report के मुताबिक जनवरी 2021 में एयरटेल (Airtel) ने सबसे ज्यादा 58.92 लाख नए यूजर्स को जोड़ा है, जबकि रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने महज 19 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े वहीं वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) ने 17 लाख नए यूजर्स जुड़े और बीएसएनएल को 8 लाख नए ग्राहक मिले हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस मामले में अभी भी टॉप पर रिलायंस जियो

TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक वायरलेस यूजर्स की लिस्ट में जियो की हिस्सेदारी 35.30 फीसदी है. वहीं इस लिस्ट में एयरटेल अभी पीछे हैं. एयरटेल की वायरलेस यूजर्स मार्केट में 29.62 फीसदी है. जबकि वोडाफोन आइडिया 24.58 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर और BSNL 10.21 के साथ चौथे नंबर पर है.

ये भी पढ़ें: एडफ्री और डेटा अब होगा अधिक सुरक्षित, गूगल के पूर्व भारतीय कर्मियों ने बनाया अनोखा सर्च इंजन, जानें खासियत

Tags

Share this story